बैतूल

Betul Akhada news: बैतूल शहर की सबसे प्राचीन व्यायाम शाला अब बदहाली की कगार पर

Betul Akhada news: Betul city's oldest gymnasium is now on the verge of ruin.

Betul Akhada news: बैतूल का सबसे प्राचीन व्यायामशाला, जिसने सैकड़ों पहलवान पैदा किए और जिले को गौरव दिलाया, आज बदहाली की कगार पर खड़ा है। दीवारें जर्जर, छत टपकती, मिट्टी की जगह गड्ढे और कचरा, लेकिन सबसे बड़ी विडंबना यह है कि इसी अखाड़े से नाम और पहचान पाने वाला एक तथाकथित नेता सालभर यहां झांकता तक नहीं।

Betul Akhada news

Betul Akhada news: राजनीति के लिए मिट्टी, सुधार के लिए चुप्पी

राजनीति की सीढ़ी इसी अखाड़े की मिट्टी से चढ़ी, शोहरत इसी नाम से मिली, लेकिन सुध लेने की जिम्मेदारी निभाने की बात आई तो यह नेता गायब हो गया। यह वही नेता है जो दशहरे के मौके पर मस्जिद चौक में अपनी ताकत दिखाने से कभी नहीं चूकता, हिंदुत्व की झूठी शान और नारेबाज़ी में पूरा दम लगाता है, लेकिन जिस अखाड़े ने उसे पराक्रम की पहचान दी उसकी मिट्टी में लौटकर झांकना भी जरूरी नहीं समझता।

Betul Akhada news: जुलूस में शान, अखाड़ा वीरान

राजनीति के लिए परंपरा का इस्तेमाल करने वाला यह नेता अखाड़े का नाम सिर्फ दशहरे के जुलूस तक सीमित रखता है, लेकिन असल सेवा और सुधार की बारी आई तो आंखें फेर लेता है। इस नेता ने अखाड़े मे आने वाले बच्चों को भी जिम्नाष्टिक तक नहीं सिखाया।

Betul Akhada news

Betul Akhada news: शराब और शोर, खेलों का गला घोंटा

यह अखाडा परम्परागत रूप से निकलते आ रहा है लेकिन इसमें बाजे पर इस नेता के लंपटू लोग मद का पान कर नाचते और थिरकते थिरकते सुबह 6 बजे तक सिर्फ बाजे पर नाचने के अलावा कुछ नहीं करते है। यह अखाड़े जो कभी अस्त्र और शस्त्र के प्रदर्शन किया करते थे, तलवारबाजी किया करते थे, लेकिन इस नेता ने अपनी राजनीति को बरकरार रखने के लिए इस अखाड़े का खस्ता हाल कर दिया।

Betul Akhada news: जनता का सवाल

पहलवानों और नागरिकों में गुस्सा साफ है, उनका कहना है कि यह धोखा है, जनता को दिखावा और वोट की राजनीति थमाई गई, जबकि परंपरा और खेल की असली धरोहर को मरने के लिए छोड़ दिया गया। सवाल यह है कि क्या जनता अब भी ऐसे नेताओं के ढोंग में फंसी रहेगी या फिर जवाब मांगेगी कि अखाड़ा सिर्फ वोट बटोरने का औजार था या सचमुच उस मिट्टी का कर्ज चुकाने का साहस भी दिखेगा।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button