Rajneesh Arya Part 3: रजनीश से डर रही सत्ता पक्ष की जेसीबी
Rajneesh Arya Part 3: The ruling party's JCB is afraid of Rajneesh
Rajneesh Arya Part 3: कथित भाजपा नेता और ठेकेदार रजनीश आर्य का दबदबा ऐसा है कि सरकारी जमीन पर सालों से किए अतिक्रमण को हटाने के लिए सत्ता पक्ष की जेसीबी को भी पसीना छूट रहा है, आर्य का दबदबा ऐसे वैसे नहीं बना है बल्कि प्रदेशाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री के साथ उनके फोटो सार्वजनिक होते रहने के कारण अधिकारियों को भी अपनी रोजी-रोटी की चिंता हो जाती है…..
Rajneesh Arya Part 3: गरीब सताओ, करीबी बचाओ
पता सबको है, लेकिन आर्य के रसूख के आगे सब नतमस्तक हैं, अब तो सत्तापक्ष के जिम्मेदारों पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर ऐसी कौन सी नस कथित भाजपा नेता और कारीआई ने नेताओं की दबा रखी है जिसके आगे नगरपालिका की जेसीबी भी बेबस दिखार्द देती है, हां इतना जरूर है कि गरीबों की रोजी रोटी उजाड़ते हुए भाजपा के जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता है, ये नेता केवल सब्जी की दुकान, फोटो कॉपी, कंप्यूटर, सेलून जैसे छोटे मोटे व्यवसाय करने वालों का अतिक्रमण हटाकर छाती चौड़ी कर लेते हैं कि हमने शहर का अतिक्रमण हटा दिया।
Rajneesh Arya Part 3: फेल हुआ सरकारी तंत्र
अब इस मामले में कलेक्टर साहब को भी रजनीश के अतिक्रमण नहीं हटाने को लेकर आप कटघरे में नहीं खड़ा कर सकते क्योंकि जिस जिले में केंद्रीय मंत्री और प्रदेशाध्यक्ष सत्ता पक्ष के हों वहां बेचारे साहब भी क्या कर सकते हैं? हां ये बात अलग है कि वे अपनी पॉवर का यदि सही इस्तेमाल करें तो सरकारी तंत्र के आगे कोई नहीं टिक सकता, लेकिन सबको लेकर चलने वाले मामले का भी पेंच फसा हुआ है। खैर जो भी लेकिन रजनीश आर्य का केवल कारगिल चौक पर ही अतिक्रमण नहीं है।
Rajneesh Arya Part 3: अब तो सतपुड़ा क्लब भी निगलने की तैयारी
सदर में सरकारी गर्ल्स स्कूल के समाने एक समय में सतपुड़ा क्लब बैतूल की शानबान हुआ करता था लेकिन अब वे देखरेख के अभाव में जर्जर हो गया है, यहां अधिकारी और कर्मचारी वर्क आउट के लिए सभी प्रकार के खेलों का आनंद लेते थे, अब इस क्लब के मैदान पर रजनीश आर्य की बसें और कंडम एंबुलेंश खड़ी करने का यह पार्किंग स्थल बन गया है, सरकारी जमीन पर कब्जा कैसे किया जाता है ये रजनीश आर्य से सीखना चाहिए बस नेता के साथ फोटो ही तो खिंचवाना है।
- यह भी पढ़ें: Rajnish Arya Part 2: विज्ञापनदाता और मतदाता में भेद
____________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“