Crime

Betul crime news: हथियार लेकर घर में घुसे युवक, मारपीट और छेड़खानी का आरोप

Betul crime news: Youth entered the house with a weapon, accused of assault and molestation

Betul crime news: बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत एसपी से की गई है। शिकायत के अनुसार बीती रात लगभग 10:30 बजे फरियादी अनिता झरखड़े के घर पर कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर हमला बोल दिया। 

Betul crime news

Betul crime news: इनपर लगाया आरोप

शिकायत में आरोप है कि अनावेदक अभिषेक उर्फ विक्की, राहुल, लोकेश, प्रतीक, आयुष राठौर बेसबॉल और तलवार से लैस होकर घर में घुस आए। उन्होंने राखी झरखड़े और उनकी मां अनिता झरखड़े के साथ गाली-गलौज की और मारपीट करने लगे।

Betul crime news: शिकायत के अनुसार

शिकायत के अनुसार, मारपीट में अनिता झरखड़े के गले और शरीर पर खरोज के निशान आए हैं। राखी झरखड़े ने बताया कि जब उनका भाई विशाल बीच-बचाव के लिए आया तो आरोपियों ने उसे भी पीट दिया, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई और वह चलने में असमर्थ हो गया।

Betul crime news

Betul crime news: जान बचाने के लिए भागी

घटना के दौरान राखी झरखड़े जान बचाने के लिए घर से भागकर गुमनाम चौक तक पहुंचीं, जहां पीछे से राहुल बेसबॉल लेकर हमला करने के इरादे से भाग रहा था। किसी तरह वह जान बचाकर आसपास के लोगों की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंचीं।

Betul crime news

Betul crime news: परिवार ने लगाया आरोप

परिवार ने आरोप लगाया है कि बैतूल बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। इस कारण परिवार में दहशत का माहौल है। राखी झरखड़े ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button