Domestic Violence In Betul: राखी के पहले रिश्तों का खून
Domestic Violence in Betul: Blood from Rakhi's first relationship
Domestic Violence In Betul: जय प्रकाश वार्ड निवासी फरियादी मोना खातरकर ने अपने ही दो सगे भाइयों पर गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराएं 296, 115(2), 351(2) और 191(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Domestic Violence In Betul: आवेदन के अनुसार
पीड़िता द्वारा पुलिस अधीक्षक बैतूल को दिए गए शिकायती आवेदन के अनुसार, घटना 21 जुलाई की रात करीब 11 बजे की है। उसी दौरान उसका भाई मोहित खातरकर एक लड़की को लेकर आया, जिसका विरोध करने पर दूसरा भाई रोहित भड़क गया। इसके बाद दोनों भाईयों ने मिलकर मोना के साथ मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि उसके पूरे शरीर में मारपीट के निशान हैं और उसकी जान को खतरा है।

Domestic Violence In Betul: यह भी आरोप
मोना ने अपने आवेदन में यह भी आरोप लगाया है कि विवाद होता देख उसकी दो बहनें भी मौके पर पहुंची, लेकिन उन्होंने बीच-बचाव करने की बजाय मिलकर झगड़ा किया और गाली-गलौच की। किसी तरह जान बचाकर पड़ोसी की मदद से रात 11:30 बजे गंज थाने पहुंची, लेकिन वहां रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।

Domestic Violence In Betul: अगले दिन कोतवाली थाना बैतूल पहुंची, जहां पर मामला दर्ज किया गया। घटना की पुष्टि के लिए मेडिकल भी कराया गया, जिसमें मोना के दाहिने गाल, गले, सिर और दाहिने हाथ की कलाई में चोटें पाई गई हैं। मोना ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि सभी आरोपियों पर जल्द से जल्द नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए।
____________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



