Crimeबैतूल

Betul Crime News: बैतूल में आदतन अपराधी रोशन उर्फ रोशु पर रासुका के तहत कार्रवाई, अब पहुंचेगा केंद्रीय जेल

Betul Crime News: Action taken against habitual criminal Roshan alias Roshu in Betul under NSA, now he will reach central jail

Betul Crime News: बैतूल जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आदतन बदमाश रोशन उर्फ रोशु पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। क्षेत्र में लगातार गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले रोशन को अब राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत निरुद्ध कर केंद्रीय जेल भोपाल भेजा गया है। 

Betul Crime News: Action taken against habitual criminal Roshan alias Roshu in Betul under NSA, now he will reach central jail
Betul Crime News: बैतूल में आदतन अपराधी रोशन उर्फ रोशु पर रासुका के तहत कार्रवाई, अब पहुंचेगा केंद्रीय जेल

रोशन उर्फ रोशु (पिता दीपक नागवद) निवासी ग्रीन सिटी, थाना गंज, बैतूल का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। हाल ही में, 15 अक्टूबर 2024 की रात, रोशन ने एक गंभीर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, गंभीर मारपीट, लूट और अन्य गंभीर धाराओं में एक के बाद एक कई मामले दर्ज किए। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसकी गिरफ्तारी को न्यायिक प्रक्रिया में आगे बढ़ाया गया।

Betul Crime News: रासुका के तहत कठोर कार्रवाई

जिला मजिस्ट्रेट बैतूल के आदेशानुसार रोशन के विरुद्ध रासुका की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे केंद्रीय जेल भोपाल में निरुद्ध करने का आदेश जारी किया गया। ज्ञात हो कि रोशन उर्फ रोशु के खिलाफ पहले से ही 22 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

Betul Crime News: क्षेत्र में कानून व्यवस्था का संदेश
Betul Crime News: क्षेत्र में कानून व्यवस्था का संदेश

Betul Crime News: क्षेत्र में कानून व्यवस्था का संदेश

पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के नेतृत्व में इस तरह के आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का सिलसिला जारी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर कठोर कार्रवाई के जरिए क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांति का माहौल कायम करने का प्रयास किया जा रहा है। 

इस कार्रवाई के बाद स्थानीय नागरिकों में प्रशासन के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

—————————————–

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें” 

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button