Betul News: मासूम पर कार चढ़ाकर भागा ड्राइवर, पुलिस कर रही तलाश
Betul News: Driver ran over an innocent child with his car, police is searching for him
Betul News: शहर के चंद्रशेखर वार्ड में बुधवार दोपहर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जिसमें साढ़े चार साल के बच्चे अयांश यादव पर एक कार चढ़ा दी गई। बच्चे के पैर के ऊपर से कार का पहिया गुजर गया। हादसे के बाद कार ड्राइवर वहां से फरार हो गया। परिजन घायल अयांश को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी सीटी स्कैन और पेट की सोनोग्राफी की। रिपोर्ट्स सामान्य आई हैं, लेकिन अयांश के पैरों में दर्द बना हुआ है।
- यह भी पढ़े : JAYS News Betul: 15 नवंबर को जिला मुख्यालय पर जयस का विशाल आयोजन, आदिवासी समाज के रंग में रंगेगा बैतूल

इस घटना के बाद परिजनों ने डर के माहौल में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

Betul News: अयांश की मां पुष्पलता यादव ने बताया कि उनका बेटा घर के बाहर साइकिल चला रहा था, जब एक ग्रे रंग की कार (नंबर MP04-ZP-5615) वहां आकर रुकी। गाड़ी का ड्राइवर कुछ कहने के बाद बिना सावधानी बरते कार आगे बढ़ा दी, जिससे अयांश नीचे गिर गया और कार का पिछला टायर उसके पैरों से गुजर गया। अयांश की मौसी अर्चना, जो उस वक्त वहां मौजूद थीं, चिल्लाईं लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और मौके से फरार हो गया।
Betul News: टायर के निशान पेंट पर छपे
परिजनों ने बच्चे की पेंट पर टायर के निशान सुरक्षित रखे हैं और आरोपी ड्राइवर को सख्त सजा की मांग की है। पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार और चालक की तलाश कर रही है।
- यह भी पढ़े: Betul Crime News: लल्ली चौक पर दो पक्षों में विवाद, सरेआम तलवार लहराकर दिखाने की कोशिश, वीडियो वायरल
______________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक”करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



