बैतूल

Betul News: मांडू नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री के घर पहुंचे ग्रामीण पचऊमरी, सोलमोह, घोरपेंड के ग्रामीणों ने पुल के लिए जताई नाराजगी, बोले- अब और इंतजार नहीं

Betul News: Villagers reached the Union Minister's house demanding construction of a bridge on the Mandu river. Villagers of Pachumri, Solmoh, Ghorpend expressed their displeasure for the bridge and said - no more waiting

Betul News: विकासखंड प्रभातपट्टन की सालबर्डी पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पचऊमरी, सोलमोह और घोरपेंड गांव के ग्रामीणों ने मांडू नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार 1 मई को केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उइके के निवास पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े उनके साथ थीं। ग्रामीणों ने मंत्री से निवेदन किया कि बारिश शुरू होने से पहले पुल निर्माण का काम प्रारंभ करवाया जाए, ताकि हर साल जान जोखिम में डालकर नदी पार करने की स्थिति से मुक्ति मिल सके।Betul News

Betul News: ग्रामीणों ने बताया कि पचऊमरी, सोलमोह और घोरपेंड तक पहुंचने के लिए मांडू नदी को पार करना पड़ता है। मांडू नदी की चौड़ाई अधिक होने के कारण बरसात और ठंड में इसका बहाव तेज हो जाता है। ग्रामीणों को कमर तक पानी में उतरकर नदी पार करनी पड़ती है, जिससे अक्सर जान का खतरा बना रहता है। गांव में कोई दूसरा वैकल्पिक मार्ग नहीं है।

यह भी पढ़े: Crime News: कातिल बीवी और ज़हरीला सांप, मेरठ की मर्डर मिस्ट्री ने उड़ा दिए होश

इन गांवों में मुख्य रूप से आदिवासी समाज के लोग निवास करते हैं जो मजदूरी के लिए प्रतिदिन गांव से बाहर जाते हैं। बारिश के मौसम में नदी पार करते समय कई बार हादसे हो चुके हैं। बुजुर्ग और महिलाएं तेज बहाव में बह जाते हैं। ग्रामीणों को लाठी के सहारे नदी पार करनी पड़ती है।
पूर्व सरपंच बाबूराव इवने ने बताया कि जब सांसद डीडी उइके मंत्री बने थे, तब भी ग्रामीणों ने आकर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया था। आज एक बार फिर हम ग्रामीण उन्हें याद दिलाने आए हैं कि बारिश के पहले पुल निर्माण का काम शुरू किया जाए।

Betul News

Betul News: आश्वासन के बाद अब तक नहीं हुई कार्यवाही

ग्राम पंचायत सालबर्डी के सरपंच गुलाबराव इवने ने बताया कि इन गांवों के लोगों द्वारा वर्षों से पुल निर्माण की मांग की जा रही है। चुनाव के समय ग्रामीणों ने आंदोलन किया था और चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी। तब प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि चुनाव के बाद पुल निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में सर्वे भी किया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

Betul News

Betul News: पुल और गांव तक सड़क निर्माण की मांग


जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े ने मंत्री डीडी उइके को बताया कि जब भी वह इन गांवों में जाती हैं, ग्रामीण उनसे पुल और गांव तक सड़क निर्माण की मांग करते हैं। उन्होंने मांग की कि इस बार चुनावी वादे को पूरा किया जाए और ग्रामवासियों की सालों पुरानी मांग को साकार किया जाए। इस अवसर पर सालबर्डी ग्राम पंचायत के सरपंच गुलाबराव इवने, पूर्व सरपंच बाबूराव इवने, रामराव इवने, रामकिशन इवने, मूनं इवने, रमेश गव्हाड़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: Crime News: गौ वंश के साथ अश्लील हरकत करते पकड़ाया मामू, गंज थाने में मामला दर्ज

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button