बैतूल

Betul Scam News: ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी, युवक ने की थाने में शिकायत

Betul Scam News: Fraud in the name of trading, youth lodged complaint at police station

Betul Scam News: जिले में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी का एक नया मामला सामने आया है। आदर्श अग्निहोत्री नामक युवक ने थाना गंज बैतूल में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ एक व्यक्ति ने ट्रेडिंग सिखाने के नाम से ₹15,000 की ठगी की है।  

Betul Scam News

Betul Scam News: ट्रेडिंग सिखाने के नाम पर हुई ठगी

शिकायतकर्ता के अनुसार, उसके मित्र निशांत अमझरे के माध्यम से उसकी मुलाकात आरोपी अशद पठान से हुई। आरोपी ने उसे भरोसा दिलाया कि वह उसे शेयर बाजार में ट्रेडिंग करना सिखाएगा, जिससे वह अच्छा मुनाफा कमा सकेगा। इसी विश्वास में आकर आदर्श ने 27 जून 2024 को ₹10,000 नकद दिए और ₹5,000 अपने डीमैट अकाउंट ने डाले।  

Betul Scam News

Betul Scam News: धोखाधड़ी का हुआ संदेह

हालांकि, पैसे लेने के बाद आरोपी ने सिर्फ 2-3 दिन कुछ बेसिक जानकारी दी और फिर बहाने बनाने लगा। जब शिकायतकर्ता ने अधिक जानकारी लेने का प्रयास किया तो आरोपी ने टाल-मटोल करना शुरू कर दिया। कई दिनों तक इंतजार करने के बाद भी कोई उचित प्रशिक्षण नहीं मिला, जिससे आदर्श को संदेह हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।  

आरोपी द्वारा न तो पैसे वापस किए गए और न ही सही तरीके से ट्रेडिंग सिखाई गई। जब शिकायतकर्ता ने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो आरोपी ने धमकी देना शुरू कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने गंज थाना बैतूल में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की।  

Betul Scam News

Betul Scam News: शिकायतकर्ता का कहना

शिकायतकर्ता ने कहा कि अशद पठान ने न सिर्फ उसके साथ, बल्कि अन्य लोगों से भी इसी तरह पैसे लिए हैं। 

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button