Crime

Betul Shooting Case: तथाकथित गोली कांड मेंअफवाहों का बाजार है! घायल ने खुद बताई पूरी सच्चाई

Betul Shooting Case: Rumors abound regarding the alleged shooting incident! The injured man himself revealed the truth.

Betul Shooting Case: चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम खापा में बीते मंगलवार की रात हुई कथित गोली कांड की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी परंतु यथार्थ योद्धा ने इस मामले में उस वक़्त मौजूद युवकों से सच जानना चाहा तो इसके बाद जो सच्चाई सामने आई वह कुछ और ही कहानी बयां कर रही है ।

Betul Shooting Case

Betul Shooting Case: घायल ने बताई घटना की सच्चाई

फरियादी शुभम जिसे इस घटना में घायल बताया गया था उसने खुद स्वीकार किया है की घटना की रात वह नशे में था और गलती से गिर गया था गिरने के कारण उसके सिर में गिट्टी लगने से चोट आई और काफी खून बहने लगा इस दौरान जिस बिट्टू पर गोली चलाने का आरोप लगाया जा रहा था उसी ने इंसानियत दिखाते हुए शुभम को अस्पताल पहुंचाया और उसका इलाज करवाया ।

Betul Shooting Case

शुभम ने यह भी बताया कि इलाज के बाद वह भोपाल अपने निजी काम से गया था, लेकिन उसके भोपाल जाने के बाद चिचोली के कुछ असामाजिक तत्वों में इस पूरी घटना को गोली कांड का रूप दे दिया जबकि वास्तविकता में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था!

Betul Shooting Case: थाना प्रभारी से नहीं हो पाई चर्चा

इस मामले में जब चिचोली थाना प्रभारी हरिओम पटेल से अलग अलग सम्पर्क सूत्रों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जिसके कारण उनसे बात नहीं हो सकी, इसी कारण से उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है।

Betul Shooting Case

Betul Shooting Case: डॉक्टर का कहना

वही चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुभम का इलाज करने वाले डॉक्टर ने भी पुष्टि की तो उन्होंने बताया कि शुभम को लेकर रात को 4-5 लड़के आए थे, शुभम नशे में लग रहा था उसके सिर पर लगी चोट किसी नुकीली वस्तु के लगने के कारण थी, घाव गहरा होने के कारण उसे बैतूल रेफर कर दिया था

Betul Shooting Case

Betul Shooting Case: पुलिस अधीक्षक का कहना

जब इस विषय पर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है न ही कोई फरियादी आया है, इसीलिए जांच प्रारंभ नहीं हो पाई है

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button