Bhimpur Block Corruption: ऑफलाइन टेेंडर का ड्रामा, जीआरएस कमलेश यादव अघोषित पीए सुरेंद्र यादव के प्रभाव वाली पंचायतों में बनेंगे सरोवर
Bhimpur Block Corruption: Drama of offline tender, GRS Kamlesh Yadav will build lakes in the panchayats under the influence of undeclared PA Surendra Yadav.
Bhimpur Block Corruption: भीमपुर में विकास पागल हो गया है… ग्रेवेल सडक़ में पंजीरी बंटने के बाद अब एक और नया कारनामा सामने आया है, जिसमें अपने चहेतों को उपकृत करने के लिए ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन टेंडर से विभाग को चूना लगाया जा रहा है।आदिवासी अंचल का यह विकासखंड बैतूल ही नहीं किसी न किसी कारण से प्रदेश स्तर तक चर्चाओं में रहा है।

Bhimpur Block Corruption: इधर आरईएस विभाग ने पिछले दरवाजे से भीमपुर में अमृत सरोवर की बांटी रेवड़ी
चाहे जल संकट की स्थिति हो या पलायन का मामला हो या फिर बिजली संकट, बीमारी जैसे कई मसले हैं जिसके लिए भीमपुर चर्चा में रहता है। अब मामला आरईएस विभाग का चर्चाओं में आना यह संकेत देता है कि भ्रष्टाचार की बदबू जिला मुख्यालय तक फैल रही है,
लेकिन जिम्मेदार किसी प्रकार कोई कदम नहीं उठा रहे हैं, जांच तो छोडि़ए निर्माण कार्यों का सुपरविजन तक करने के लिए कोई अधिकारी भीमपुर ब्लॉक की तरफ झांक भी नहीं रहा है, बल्कि आए दिन भीमपुर ब्लॉक मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है, लेकिन आला अधिकारी मूकदर्शक की भूमिका अदा कर रहे हैं।
- यह भी पढ़ें : Ankur Construction corruption: अंकुर पर अंकुश नहीं
Bhimpur Block Corruption: अधिकारी की मित्रता
भीमपुर ब्लॉक में इन दिनों ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में बह रही भ्रष्टाचार की नदी में हर कोई डुबकी लगाने में लगा हुआ है अधिकारी से लेकर ठेकेदार तक सब टॉप टू बॉटम आपस में मित्र बने हुए है। फिर चाहे वो ग्रेवेल सडक़ हो या अमृत सरोवर सभी में राजनायक ठेकेदारों का बोलबाला है।
वहीं जब से आरईएस विभाग की कमान मरकाम साहब ने संभाली है तभी से भीमपुर ब्लॉक में भ्रष्टाचार का पारा धीरे धीरे बढऩे लगा था जो थोड़ी बहुत कसर बाकी थी वह नवगत एसडीओ पंकज सिंह राजपूत और इंजीनियर निशा पाटिल ने पूरी कर दी।

पलसिया, रम्भा, मोहटा में लगभग एक करोड़ पचास लाख की लागत से होगा निर्माण
Bhimpur Block Corruption: ये होते ऑफलाइन टेंडर के नियम
नियमों के अनुसार ऑफलाइन टेंडर की सूचना सार्वजनिक रूप से जारी होना अनिवार्य है। पात्र ठेकेदारों को निर्धारित शुल्क पर टेंडर फॉर्म दिया जाता है और उसका रिकॉर्ड रखा जाता है।
Bhimpur Block Corruption: यह प्रक्रिया जरूरी
तय समय पर सीलबंद टेंडर सार्वजनिक रूप से खोले जाते हैं, जिसकी कार्यवाही दर्ज होती है। पहले तकनीकी जांच और फिर केवल पात्र ठेकेदारों की वित्तीय बोली खोली जाती है। सामान्यत: सबसे कम दर को ही स्वीकृति दी जाती है। यदि सूचना सीमित रही, प्रतिस्पर्धा नहीं हुई या टेंडर प्रक्रिया गोपनीय रखी गई, तो इसे नियमों का उल्लंघन माना जाता है।

Bhimpur Block Corruption: आफ लाइन टेंडर ड्रामें में राजनायक मित्रों की मजे
स्थानीय स्तर पर यह आरोप लगातार उठ रहे हैं कि क्रश्वस् विभाग में अधिकारी से लेकर ठेकेदार तक एक ही धागे में बंधे दिखाई देते हैं। चाहे ग्रेवल सडक़ का मामला हो या अमृत सरोवर योजना हर जगह कुछ खास ठेकेदारों का ही वर्चस्व बताया जा रहा है। इस स्थिति ने पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।
Bhimpur Block Corruption: चांदू,पलसिया, रम्भा डोकिया में विकास हुआ पागल
भीमपुर ब्लॉक की चांदू, रम्भा, पलसिया और डोकिया पंचायतों में विकास कार्यों की ऐसी बाढ़ आई कि सवाल उठने लगे। जिन पंचायतों में पहले से संसाधन मौजूद हैं, वहीं बार-बार योजनाएं स्वीकृत की जा रही हैं, जबकि कई जरूरतमंद गांव आज भी इंतज़ार में हैं। विकास का यह असंतुलन यह सोचने पर मजबूर करता है कि कहीं प्राथमिकता जरूरत नहीं, बल्कि प्रभाव तो नहीं बन गया है।
Bhimpur Block Corruption: मरकाम का मौन बड़ा रहा भ्रष्टाचार
भीमपुर ब्लॉक में आरईएस विभाग में फैली अनियमितताओं के बीच एई मरकाम की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। आरोप हैं कि अधिकारी की मौन स्वीकृति से ही ठेकेदार अधिकारी गठजोड़ को बढ़ावा मिला और भ्रष्टाचार बेलगाम होता गया।
Bhimpur Block Corruption: सवाल गंभीर है
जब जिम्मेदार पद पर बैठा अधिकारी ही खामोश रहे, तो गड़बडिय़ों पर लगाम कैसे लगे यही सबसे बड़ा सवाल है। ऑफलाइन टेंडर की आड़ में यदि सार्वजनिक योजनाएं चुनिंदा लोगों तक सीमित की जा रही हैं, तो यह न केवल शासन के निर्देशों की अवहेलना है बल्कि जनता के हक पर भी सीधा प्रहार है। अब सवाल यह है कि जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे रहेंगे या निष्पक्ष जांच कर पारदर्शिता बहाल की जाएगी।
- यह भी पढ़ें : Betul Court News: साइबर फ्रॉड केस में बड़ी राहत, अधिवक्ता रजनीश जैन की सशक्त पैरवी से आरोपी को मिली जमानत
____________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



