Rajneesh Arya Part 4: अभी तक जारी, रजनीश की रंगदारी
Rajneesh Arya Part 4: Still ongoing, Rajneesh's extortion
Rajneesh Arya Part 4: खुद को कथित भाजपा नेता कहने वाले रजनीश आर्य से आखिरकार प्रशासनिक अधिकारी और नेता क्यों डर रहे हैं इसका कारण वे खुद जानते होंगे, लेकिन इतना जरूर है कि कोविड-19 के समय जनसुविधा के लिए जीवनदायी ऑक्सीजन सप्लाई के लिए आवंटित की गई जमीन पर रजनीश आर्य ने अंगद की तरह पांव रख दिया है, और ऐसा कब्जा किया है मानो ये सरकारी जमीन उसकी जागीर हो।

Rajneesh Arya Part 4: क्यों दब थे अधिकारी और नेता
अतिक्रमण मुहिम के बाद आस-पास का अतिक्रमण तो प्रशासन ने हटाया लेकिन रजनीश का देखकर भी छोड़ दिया, शायद प्रशासनिक अधिकारी और नेतागण यह भूल गए हैं कि अब कोविड-19 बैतूल ही नहीं पूरे भारत से अलविदा हो चुका है। लेकिन अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और नेतानगरी किस बात को लेकर रजनीश आर्य से दब गए हैं कि उसके अतिक्रमण को अभयदान दे दिया गया है।
Rajneesh Arya Part 4: लगातार पैर पसार रहा आर्य
प्रशासनिक अधिकारी और नेता ये भलीभांति जानते हैं कि एक बार यदि कोई अतिक्रमण के लिए पैर पसारता है फिर पसारता ही जाता है, यही कारण है कि अब रजनीश के अतिक्रमण का दायरा भी बढ़ता जा रहा है और वह दूसरी जगह को भी कब्जाने के चक्कर में है, अतिक्रमण मुहिम एक बार फिर शुरू होने वाली है। प्रदेशाध्यक्ष दीपावली के बाद शहर का अतिक्रमण फिर हटाने का ऐलान बैठक में कर चुके हैं अब देखना यह है कि क्या रजनीश का अतिक्रमण हटेगा, या उसे फिर अभयदान मिल जाएगा।
Rajneesh Arya Part 4: डरपोक साबित हो रहे अधिकारी-नेता
हर तरह से फिट एंबुलेंस खड़ी करने के लिए रजनीश आर्य ने जो आवेदन प्रशासन को दिया है उसकी मंजूुरी का क्या हुआ ये अलग बात है, लेकिन जिस जमीन पर अब वह एंबुलेंस खड़ी करने की बात कर रहा है वहां उसके वेदांस ट्रेवल्स की बसें खड़ी हो रही हैं और वह भी कंडम, सोचने वाली बात यह है कि सालों पुराना और बैतूल की एक पहचान रखने वाला सतपुड़ा क्लब पर रजनीश ने जिस तरह से अतिक्रमण करके अपना बस और कबाड़ा एंबुलेंस का कचरा फैलाया है

उसे देखकर सीधे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब सतपुड़ा क्लब की बेशकीमती जमीन भी निगलने की तैयारी है लेकिन ये अतिक्रमण बाजू से ही लगे लोक निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग को दिखाई नहीं दे रहा है, आखिर प्रशासनिक स्तर पर और नेताओं की कोई तो ऐसी नस रजनीश ने दबा रखी है जिसका सीधा फायदा उसे पहुंंच रहा है।
Rajneesh Arya Part 4: जल्द होगा बड़ा खुलासा
यथार्थ योद्धा इसका भी खुलासा जल्द करने वालो है कि आखिर खुदको भाजपा नेता कहने वाला ये नेता वाकई भाजपाई है या फिर अपनी ठेकेदारी चमकाने के लिए भाजपाई होने का लबादा ओढ़ रखा है। जो भी लेकिन कहीं न कहीं अंत बुराई का ही होता है ये जगजाहिर ये बात अलग है कि रजनीश आर्य भले ही अभी ताल ठोंककर कर रहा हो कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता , लेकिन ये महज गलतफहमी है। अच्छे-अच्छे सत्ता में आए और चले गए… अच्छे- अच्छे अधिकारी आए और चले गए लेकिन कलम कभी नहीं रुकती… न रुकेगी।
- यह भी पढ़ें: Rajnish Arya Part 2: विज्ञापनदाता और मतदाता में भेद
____________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“
Rajneesh Arya Part 4: डरपोक साबित हो रहे अधिकारी-नेता


