Damoh News : मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री जी की ओर से 2-2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता एवं घायलों को 50-50 हजार रूपये मंजूर किये गये
Damoh News: Financial assistance of Rs 2 lakh was approved by the Chief Minister to the families of the decea sed and Rs 50,000 to the injured.
Damoh News : जिले के बनवार मार्ग में महादेव घाट पर हुई वाहन दुर्घटना में 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है और 05 व्यक्ति घायल है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया 8 मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की ओर से 2-2 लाख की आर्थिक सहायता मंजूर कर दी गई है और मुख्यमंत्री जी की ओर से 50-50 हजार घायलो के लिए मंजूर हुए है, जो सहायता स्वरुप दिए जा रहे हैं। यहाँ पर जो पांच घायल है, उन सभी को ग्रीन कॉरिडोर बना करके जबलपुर भेजा गया है। वहाँ कलेक्टर जबलपुर एवं डीन मेडिकल कॉलेज से चर्चा हो गई और इन घायलों का अच्छे से अच्छा उपचार सुनिश्चित करने का कार्रवाई की जाएगी। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक दोनों वहाँ पर गये थे और लोगों की पूरी बात को ध्यानपूर्वक सुना । आमजनों द्वारा बताया गया है वहाँ 3 साल पहले उसी जगह पर ही एक हादसा हुआ था और वह पुल की एप्रोच रोड पर कोई रेलिंग नहीं होने से गड्ढे में गिरने के कारण यह घटना हुई थी।

कलेक्टर श्री कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी पहुंचे जिला चिकित्सालय
कलेक्टर श्री कोचर ने तत्काल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों एवं एस.डी.एम तेन्दूखेड़ा को वहीं रोका गया है और निर्देश दिये गये हैं कि वहाँ पर काम शुरू हो जाए और अगले 2-3 दिन के अंदर स्पीड ब्रेकर बनाने का और रेलिंग दोनों तरफ बनाने का काम कराया जायेगा ताकि आगे चल करके यह समस्या बिल्कुल ना आए और ग्रामीण जनों की जो भावना है, उस समस्या का स्थाई हल हो जाए।

Damoh News : कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री कोचर ने पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को पुल पर रैलिंग, स्पीड ब्रेकर बनवाने के निर्देश दिए। उन्होनें एस.डी.एम तेंदूखेड़ा को मौके पर ही रह कर समुचित कारवाई समय सीमा कराने के निर्देश दिए । कलेक्टर श्री कोचर ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा जबेरा विकासखंड के बनवार थाना क्षेत्र में महादेव पुल है, उस पुल के पास एक बोलेरो गाड़ी जो जबलपुर कटंगी के पास एक गांव है, पौड़ी उस गांव के यह सभी लोग थे और जीप में 13 लोग सवार थे। यह पुल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बना हुआ है और पुल का जो एप्रोच मार्ग है, पूरी घटना को देखते हुये उस एप्रोच के पास संभवत: ऐसा लग रहा है की गाड़ी बहुत तेज स्पीड से आ रही थी। वहाँ टर्न पर ड्राइवर गाड़ी की गति को नियंत्रित नहीं कर पाया ।

Damoh News: मौके पर पहुंचे प्रधानमंत्री सड़क के अधिकारी-कर्मचारी
एस.डी.एम सौरभ गंधर्व ने बताया कलेक्टर श्री कोचर के निर्देश के उपरांत प्रधानमंत्री सड़क के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहॅुच गये है, दिए गए निर्देशानुसार पुल पर रैलिंग लगाने के लिए आवश्यक कारवाई कर ली गई है। 2-3 दिन के अंदर रैलिंग लगाने का कार्य कर लिया जायेगा। अभी यहॉ पर स्पीड ब्रेकर का काम शुरू किया गया है, यहां पर रेडियम और मार्ग पर संकेतक भी लगाने की कार्रवाई की जा रही है , एस.डी.एम ने बताया वे मौके पर मौजूद है, त्वरित कार्रवाई कलेक्टर सर के निर्देशानुसार कराई जा रही है।



