Betul Crime News:कोठीबाजार क्षेत्र में चल रहा है लाखों का जुआ, कट रही हजारों की नाल
Betul Crime News: Gambling worth lakhs is going on in Kothibazar area, thousands of people's money is being cut.
Betul Crime News : साहब वर्दी पहनते समय जो शपथ ली थीं। उस शपथ का तो मान रख लो कम से कम। कितनी पढ़ाई की होगी आपने जब जाकर आपको यह वर्दी पहनने का अवसर प्राप्त हुआ। पुलिस एक सेवा का क्षेत्र है जिसमे राष्ट्र की रक्षा और नागरिकों की सेवा का कर्तव्य होता है। वर्दी पहनते समय जो शपथ ली उसे याद करिए साहब। आम जनता बाहर बैठी रहती है और अपराधी अंदर कुर्सी पर ठाठ से बैठे रहते हैं।
जुआरियों के लिए ग्रीन मैट बन रहा बैतूल शहर
जिला जुआरियों के लिए ग्रीन मैट बन चूका है। यहां पर बैतूल जिले के आसपास के क्षेत्र से लोग यहां जुआ खेलने आ रहे हैं ।इसमें जुआ खेलने के लिए जिस गाड़ी का उपयोग किया जाता है और गाड़ी मालिक भी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। यहां तक की जो जुआ खेलने वाले खिलाड़ी को इकट्ठा करता है। उसको भी पैसा मिलता है और जो जुए का फट्टा बिछाता है उसको भी उसका कट मिलता है। लेकिन बाहर से आकर जो लोग जुआ खेल रहे हैं उनको पकड़ने में पुलिस नाकाम नजर आ रही है। आखिर ऐसा क्या चल रहा है कि पुलिस इनको ढूंढने में नाकाम साबित हो रही है। लगातार कई अखबारों में जुए से संबंधित खबरें प्रकाशित की जा रही है, इसके बाबजूद जिला प्रशासन का इसकी और कतई ध्यान नहीं है। ऐसा तो बिल्कुल भी नही है की कहीं आग लगे और धुआं न उड़े और दिखाई न दे। लेकिन थाने दार साहब को दिखाई न दे रहा या साहब मनकड़ी बन बैठे हैं। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ अपराधी अब यहां तक बढ़ गए हैं कि थानों में टीआई के साथ सामने सामने बैठकर जुए और सट्टे की परमिशन की बात तक कर ले रहे हैं। सब तो कह रहे थे कि साहब अभी बात नहीं मान रहे हैं जिस प्रकार से अब जुआ चल रहा है कहीं साहब ने साहब की बात तो नहीं मान ली? कोठी बाजार क्षेत्र में जुआ चक्कर रोड़, मलामझिरी, जामथी लिंक रोड़ पर जगह बदल बदल कर चल रहा है। नाम ना बताने की शर्त पर एक युवक ने यह बताया कि साहब तो केस मांगते हैं इक्का-दुक्का केस दे भी दे तो काम चालू रहता है।



