Illeagal land encroachment: भाजपा के भरोसे दबा ली सरकारी जमीन
Illeagal land encroachment: Government land was encroached upon by the BJP
Illeagal land encroachment: मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है, जिसके प्रदेश अध्यक्ष का यह गृह जिला है और जिस विधान सभा से वह चुन कर आते है उसी विधान सभा में उन्हीं की पार्टी के शुभ चिंतक रजनीश आर्य असली बाहुबली है, जिनका रसूख ऐसा है कि जिनको कलेक्टर भी नजरअंदाज करते है और नगर पालिका भी खुल कर सहयोग कर रही है..
रजनीश आर्य का रसूख इस कदर है कि प्रशासनिक अफसर भी उनके आगे नतमस्तक नजर आते हैं। शिकायतें दर्ज होने के बावजूद न तो नगर पालिका कार्रवाई करती है और न ही जिला प्रशासन सख्ती दिखाता है। कारण साफ है आर्य की भाजपा नेताओं के साथ नजदीकियां। उनकी बड़ी-बड़ी तस्वीरें पार्टी के बड़े नेताओं संग अखबारों और सोशल मीडिया पर छपती रहती हैं और यही उनकी असली ढाल बन गई हैं। सवाल ये उठता है कि क्या नेताओं के साथ फोटो खिंचवाना सरकारी ज़मीन पर कब्जे का लाइसेंस है?
- नेताओं के साथ फोटो लगाओ, सरकारी जमीन दबाओ
- रसूख ऐसा की कलेक्टर कुछ बिगड़ नहीं पा रहे नगर पालिका भी मेहरबान
Illeagal land encroachment : सरकारी ज़मीन बनी पार्किंग
आर्य के कब्जे के चलते रोज़ाना आवागमन अस्त-व्यस्त हो रहा है। ट्रैवल्स की बसों के साथ साथ वहां सांची दूध सप्लाई करने वाली गाड़ि भी खड़ी रहती हैं, यदि बसें यहां स्थायी रूप से खड़ी ही रहती हैं तो सरकार को चाहिए कि कम से कम इससे पार्किंग शुल्क वसूले, ताकि राजस्व की भरपाई हो सके। यह सब दर्शाता है कि प्रशासनिक और राजनैतिक संरक्षण के बिना इतने लंबे समय तक कब्ज़ा संभव ही नहीं है।
- यह भी पढ़ें : Betul News: बैतूल में ‘बोलवचन वाले नेता’
____________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“