Betul News: किसी ने कहा है -‘ जिनके घर शीशे के होते हैं वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते’ ये शब्द इस समय भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के नेताओं पर सटीक बैठ रहे हैं। निलय डागा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनने के बीच हुए झंडा विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि मामला थाने में धरना-प्रदर्शन तक पहुंच गया, और अध्यक्ष खुद वहां धरने पर जा बैठे जबकि ये उस दिन पदभारग्रहण करने के पहले दिन तो शोभा नहीं देता, दूसरे दिन भी सीसीटीवी खंगाले जा सकते थे कि आखिर कारगिल चौक पर हुआ क्या है….

खैर ये तो एक मामला रहा, दूसरा मामला पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपनी जीभ फिसलाते हुए मुलताई के भाजपा विधायक को नाकारा और निकम्मा कह दिया बस इस बात ने तूल पकड़ लिया, अब झंडा विवाद में दर्ज हुई कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर और चंद्रशेखर देशमुख को निकम्मा कहने के मामले ने इतना तूल पकड़ा की दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं ने जब एक दूसरे के खिलाफ मीडिया में बोलवचन शुरू किए तो पार्टी के दबे कुचले नेता भी बिलों से बाहार आकर बयानबाजी की हुंकार भरने लगे, इससे यह सीधे तौर पर साबित होता है कि बैतूल के नेता बोलवचन वाले हैं, काम धाम तो कोई एक दो के भरोसे ही चल रहा है।
बोलवचन भी ऐसे वैसे नहीं, भारी भरकम आरोप प्रत्यारोप इस तरह लगाए जा रहे हैं जैसे कोई लोकसभा या विधानसभा चुनाव चल रहे हों, अब पाटियों में पदों पर बैठे बंदे जिस जाति के हैं उस जाति के नेतानुमा समर्थक आखिर कैसे चुप बैठते सो समाज को टारगेट करते हुए अपने-अपने बयान लेकर मैदान में उतर आए कोई कुनबी मसाज का हितैषी निकला और कौई वैश्य समाज तो कोई और समाज का ये बड़ी गंभीर स्थिति है कि जिले में अब बड़े जिम्मेदार पदों पर जनप्रतिनिधि बैठे हैं और छोटी और ओछी बातों पर बयानबाजी करने की बजाए उन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। मुलताई विधायक को यदि इतना ही बुरा लगा तो अब तक सडक़ का मामला टेंडर और एग्रीमेंट पर क्यों लटका पड़ा है ढाई साल बीते सरकार बने तो बनवा देते अब तक सडक़…
Betul News: अब जब किसी ने निकम्मा कह भी दिया तो इसमें बुरा मानने वाली क्या बात थी, समर्थकों से कहते कि इग्नोर करो… इधर कारगिल चौक जो मामला है वह साफ है कि वहां किसी पार्टी का झंडा तो लगना ही नहीं चाहिए इसलिए कांग्रेसियों सहित अन्य पार्टियों को भी समझना चाहिए कि अपने-अपने झंडे दायरे में रखें, यह सेना के सम्मान का स्मारक है कोई भाषणबाजी का मंच नही है। खैर जो भी लेकिन जिले की राजनीति के लिए यह शोभा नहीं देता कि छोटी और ओछी बातों पर बयानबाजी की मानसून के दौर में बारिश की जाए, गोदी मीडिया के पन्ने बयानबाजी से पटे पड़े हैं और मय फोटो के ऐसे नेता सामने आ रहे हैं जो ढंग से अच्छा कार्यकर्ता होने की जिम्मेदारी भी नहीं उठा सकता। ये निहायती शर्मनाक घटना है, अब दूसरी ओर एफआईआर वापस लेने की खींचतान भी झड़प तक पहुंच रही है, क्या ये जायज और ठीक है….?
जितने ताने भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने एक दूसरे को मारे उतना विकास के लिए चिल्लाते तो जिले का भला होता!
Betul News: बोले भाजपा प्रदेशाध्क्ष: पटवारी ने एक जनप्रतिनिधि नहीं समूचे पिछड़े वर्ग का अपमान किया है
Betul News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा बैतूल जिले के मुलताई से भाजपा के तीसरी बार के विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख को लेकर अमर्यादित शब्द कहने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
Betul News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के साथ मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को दिए जा रहे सम्मान से कांग्रेस पार्टी और उसके नेता बौखला गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा भाजपा के वरिष्ठ विधायक के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कांग्रेस की हताशा का प्रतीक है। जीतू पटवारी ने एक जनप्रतिनिधि नहीं मध्यप्रदेश के समूचे पिछड़े वर्ग का अपमान किया है। राजनीति में मतभेद स्वाभाविक हैं, किंतु अशोभनीय भाषा का प्रयोग करना लोकतांत्रिक परंपराओं की अवहेलना और राजनीतिक मर्यादाओं का हनन है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का अमर्यादित शब्द कांग्रेस पार्टी के गिरते राजनीतिक स्तर को दिखाता है।

कांग्रेस पार्टी और उसके नेता पटवारी द्वारा जिस तरह से पिछड़ा वर्ग का अपमान किया जा रहा है, मध्यप्रदेश की जनता इसका सबक कांग्रेस को जरूर सिखाएगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता प्रदेश में अपनी खोई हुई लोकप्रियता और जनाधार से बौखलाकर कभी न्यायपालिका, अधिकारियों तो कभी जनप्रतिनिधियों पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं।
Betul News: भाजपा विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख प्रदेश के सम्मानित जनप्रतिनिधि हैं। समूचे बैतूल जिले के सभी समाज वर्ग के लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं। समूचा बैतूल जिला विधायक श्री देशमुख के प्रति आदर का भाव रखता है। विधायक श्री देशमुख अपना पूरा जीवन, दलितों, वंचितों और पिछड़े वर्ग के साथ समाज के हर वर्ग की सेवा को समर्पित किया है। जनता की सेवा के तत्पर श्री देशमुख जैसे जनप्रतिनिधि का अपमान कर कांग्रेस मध्यप्रदेश के समूचे पिछड़ा वर्ग समाज को अपमानित कर रही है।
Betul News: भाजपा ने सदैव कुनबी समाज का उपयोग कर उसे बांटने का काम किया: हेमंत वागद्रे
Betul News: एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि भाजपा ने सदैव कुनबी समाज का उपयोग कर उसे बांटने का कार्य किया। कुनबी समाज के आत्म सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए व प्रत्येक संघर्ष एवं हर विपरित परिस्थितियों में समाज के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी रही है। जबकि भाजपा ने सिर्फ समाज का उपयोग किया है उसको कभी कोई सम्मान नहीं दिया।

भाजपा ने कभी कुनबी समाज के जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं दिया बल्कि समाज के तत्कालीन कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन अशोक पांसे को अपमानित कर पदमुक्त कर दिया गया। वहीं पर कांग्रेस पार्टी ने समाज के स्व. डॉ अशोक साबले और सुखदेव पांसे जी को कैबिनेट मंत्री बना कर समाज को इज्जत से नवाजा और कांग्रेस पार्टी ने समाज के स्व. बुधराव देशमुख, पंजाब राव बोडखे जी, स्व. डॉ मारोतीराव पांसे जी को भी विधानसभा की टिकिट देकर विधायक बनाया, स्व. डॉ मरोतिराव पांसे को नगर सुधार न्यास का अध्यक्ष भी नियुक्त किया। इसी क्रम में सारणी से महादेव राव पांसे जी, भैंसदेही से स्व. सतीश धाडसे जी बैतूल से डॉ राजेन्द्र देशमुख को नगर पालिका अध्यक्ष, आठनेर से श्रीमती रीता प्रदीप झोड़ को टिकिट देकर नगर पंचायत का निर्वाचित अध्यक्ष बनाया और इसी प्रकार मुझे एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष, विधायक प्रत्याशी और जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बना कर समाज को गौरव प्रदान किया।

Betul News: इसी श्रृंखला में राजेश गावंडे को एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष बना कर समाज को नेतृत्व प्रदान किया। इनके अलावा कांग्रेस पार्टी ने मुसीबत की घड़ी में जब समाज की सांडिया निवासी महिला स्व. श्रीमती अनुसुइया बाई ठाकरे के साथ बलात्कार कर हत्या और तिवरखेड़ के डॉ विजय देशमुख के पिता स्व. श्री यादोराव देशमुख जी की हत्या पारधियों द्वारा की गई थी तब भी भाजपा घर में दुबक कर बैठ गई थी लेकिन सुखदेव पांसे व अन्य कांग्रेस के तत्कालीन नेताओ ने समाज के लिए अपने ऊपर अपराधिक प्रकरण बनवा लिए थे जो वो आज तक भुगत रहे हैं।
- यह भी पढ़ें : Betul Tribal Issues: देख लो केंद्रीय मंत्री जी आपके ही कार्य विभाग के कुनबे की ‘डूबती नैया’
____________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



