Forrest Crime News : सागौन की अवैध तस्करी करते पकड़ा गया लिलेण्ड वाहन 11 नग सागौन चरपट, 2 नग लट्ठे जब्त, वाहन छोड़कर फरार हुआ
Forrest Crime News : Leyland vehicle caught illegally smuggling teak 11 pieces of teak wood, 2 pieces of logs seized, fled leaving the vehicle behind
Betul News : जिले में दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत आने वाले जनोना बेरियर में चैकिंग के दौरान मंगलवार को सुबह लगभग 5:30 बजे वन विभाग ने एक लिलेण्ड वाहन से सागौन जब्त की है। चैकिंग के पूर्व ही आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गया। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डीएफओ विजयानन्तम टी.आर. के मार्गदर्शन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी सावलमेंढा (सा.) के निर्देशन में परिक्षेत्र के जनोना बेरियर पर वाहनों की चेकिंग की गई थी। चेकिंग के दौरान प्रातः 05.30 बजे ग्राम धाबा की ओर से अशोक लिलेण्ड मॉडल आरएफएल. वाहन क्रमांक एमएच 40-सीडी 8269 रंग-डल व्हाईट बेरियर के समीप आकर चेकिंग के पूर्व गाड़ी खड़ी कर वाहन चालक जंगल की ओर भाग गया। चालक के गाड़ी छोड़कर भागने से संदेह की स्थिति में वाहन की गंभीरता से चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान वाहन में अवैध सागौन चरपट भरे हुये पाये गये। तब बेरियर स्टाफ द्वारा तत्काल वन परिक्षेत्र अधिकारी सावलमेंढा (सा.) मानसिंह परते, को सूचित कर मौके से वाहन को चरपट सहित जप्त कर वन परिक्षेत्र कार्यालय सावलमेंढा (केम्पस) लाया गया। जप्त वनोपज में 11 नग सागौन चरपट, 2 नग सागौन लठ्ठ शामिल है। जिसका अनुमानित मूल्य राशि 92 हजार 482 आंका गया है। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध विधिवत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी की तलाश जारी है। कार्यवाही में देवीराम उईके व.पा. परिक्षेत्र सहायक धावा, अंकित नाड़ेकर, रमेश कवड़े वनपाल प्रभारी चेकिंग बेरियर जनोना एवं सुरक्षा श्रमिकों का विशेष योगदान रहा।



