Betul Today Samachar: घंटी बजाकर किया स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ, स्वछता का पाठ पढ़ाया
Betul Today Samachar: Launched the school campaign by ringing the bell, taught the lesson of cleanliness
Betul Today Samachar: (बैतूल)। ग्राम पंचायत सिमोरी में 17 से 19 जुलाई तक जनांदोलन के रूप में चलने वाले स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ समाजसेवी द्वारा घंटी बजा कर किया गया। स्कूल चले हम अभियान में स्वछता की ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नेहा गर्ग, समाजसेविका श्रीमती तुलिका पचौरी, आशीष पचौरी, दिव्यांश द्विवेदी, मंडल महामंत्री संतोष बडौदे, पंच भूता बडौदे, दसन धुर्वे उपस्थित रहे।
श्रीमती नेहा गर्ग ने स्वछता का पाठ पढ़ाते हुए स्वछता का जीवन में महत्व बताया। उन्होंने पन्नी को प्रकृति का दुश्मन बताते हुए कहा कि आज गऊ माता पन्नी की वजह से बहुत तकलीफ में है जिसका दर्द नेहरू पार्क चौक पर लगी गऊ माता की कलाकृति बताती है।
हमें अपने ग्राम को स्वच्छ रखना चाहिए। बच्चों को उन्होंने दो एकम दो साबुन से हाथ धो, दो दूनी चार सफाई से करो प्यार, दो तिया छः स्वछता की जय, दो चौके आठ, नाखूनों को काट गतिविधि से बच्चों को स्वच्छ रहने प्रेरित किया। तुलिका पचौरी ने कहा कि जीवन मे प्रतिदिन महापुरुषों की कहानी पड़नी चाहिए, जिससे हमें प्रेरणा मिलती रहे। स्कूल से ही अनुशासन सीखने को मिलता है, समूह में कार्य करने की कला मिलती है, हमारे शैक्षिक व सहशैक्षणिक क्षेत्रो का विकास स्कूल से ही संभव है, स्कूल हमें अवश्य जाना चाहिए।
इस अवसर पर शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि भविष्य से भेंट कार्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य को स्कूल से जोड़ना है ताकि हमारे सरकारी विद्यालयों का भी सुधार हो सके। इस अवसर पर श्रीमती नेहा गर्ग ने स्कूल को डस्टबिन उपहार में दिया। साथ ही सभी बच्चों को स्वल्पाहार प्रदान किया। इस अवसर पर स्कूल चले अभियान के लिये जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही स्कूल चले अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया।
स्कूल चले अभियान के अंतर्गत सामूहिक शपथ दिलाई गई। शिक्षक प्यारेलाल चौहान ने सभी बच्चों को पेन व कापियां वितरित की और बच्चों से संवाद किया। इस अभियान में शिक्षिका ममता गोहर, श्याम परते, तुलसीदास ओजोने, पिंटू ओजोने, रामकिशोर पांसे, जगदीश धुर्वे, दसन धुर्वे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।