बैतूल

Betul News : भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर पलटा ट्रक, लगा जाम; रानीपुर होकर जा रहे वाहन

Betul News : Truck overturned on Bhopal-Nagpur National Highway, jammed; vehicles passing through Ranipur

Betul News : भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बैतूल जिले में स्थित बरेठा घाट में गुरुवार को एक ट्रक पलट गया। इससे नेशनल हाईवे पर जाम लग गया है और आवाजाही पूरी तरह से बंद है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरेठा घाट में आज करीब 12:30 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह ट्रक पलटने के बाद सड़क पर आड़ा हो गया है। इससे पूरी सड़क घिर गई है। मौके पर इतनी जगह भी नहीं बची है कि छोटे वाहन भी निकलने में असमर्थ है । इसके चलते हाईवे पर पूरी तरह से जाम लगा हुआ है।

बरेठा घाट पर जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी है। वहीं कुछ बसें और अन्य वाहन रानीपुर और घोड़ाडोंगरी होकर बरेठा से हाईवे पर पहुंच रहे हैं। सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची है। दोपहर 1:30बजे तक भी ट्रक नहीं हट सका था।

पुलिया पर पलटा है ट्रक

यह ट्रक बरेठा घाट के माता काली मंदिर के सामने पलटा है। रास्ते को यह ट्रक से गिरी बोरियों ने घेर चुका है। रास्ते में बीच में होने के कारण आसपास से भी वाहन निकलने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है। इसलिए जाम में फंसे वाहन ट्रक को हटाए जाने का इंतजार करने को मजबूर हैं।

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button