Bajaj Chetak EV : Bajaj chetak के EV ने मचाई धूम, सिंगल चार्ज में चलता है 127 किलोमीटर, जानें जबरदस्त फीचर्स
Bajaj Chetak EV: Bajaj Chetak's EV created a stir, runs 127 kilometers on a single charge, know its amazing features

| WHATSAPP GROUP |
|
Bajaj Chetak EV : भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता बजाज इलेक्ट्रिक ने बाजार में बिक्री के मामले में जबरदस्त बिक्री के साथ धमाल मचाया है, बजाज की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक तेजी से अपना दिवाना बना रही है। कंपनी जनवरी 2020 और मार्च 2021 के बीच 1,587 यूनिट्स और FY22 में कुल 8,187 यूनिट्स बेचने में सफल रही थी। अगले वर्ष बिक्री बढ़कर 31,485 यूनिट हो गई, जो सालाना आधार पर 284 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़ोतरी थी।
फिर, FY2024 में चेतक ईवी की 75,999 यूनिट्स बिकी हैं, जो इसकी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। इसके साथ ही, अब चेतक ईवी की कुल बिक्री 1,17,208 यूनिट पर पहुंच गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआत कीमत मात्र 1 लाख ₹30,000 थी। लेकिन बजाज कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में और भी कटौती की है। जिस वजह से आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹100000 की ऑन रोड कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं।
खबर ये भी हैं : Moto G24 Power : तगड़े फीचर्स और बेहतरीन कैमरा के साथ 30 जनवरी को लॉन्च होने जा रहा Moto G24 Power, जानें स्पेसिफिकेशस
मिली 11000 से भी ज्यादा की बुकिंग (Bajaj Chetak EV)
फिर, FY2024 (अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023) में चेतक ईवी की 75,999 Units बेचीं गई हैं, जो इसकी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। इसके साथ ही, अब चेतक ईवी की कुल बिक्री 1,17,208 यूनिट हो चुकी है। इस महीने में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 11,000 से ज्यादा Booking मिल चुकी हैं। कंपनी ने 15,000 यूनिट्स की मासिक बिक्री हासिल करने का Target तय किया है।
खबर ये भी हैं : OnePlus Buds 3 भारत में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 44 घंटे तक चलेगी बैटरी, इतनी है कीमत – OnePlus Buds 3
बाजार में बढ़ाई अपनी भागीदारी (Bajaj Chetak EV)
कीमत में छूट, नए मॉडल की पेशकश और बेहतर परफॉर्मेंस जैसे कई फैक्टर्स ने बिक्री को बढ़ाने में भूमिका निभाई है। सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) के आंकड़ों की माने तो, बजाज ऑटो ने अपनी बाजार हिस्सेदारी 2022-23 में 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 2023 के अंत तक 10 प्रतिशत कर ली है। जनवरी 2024 में बजाज ने अपडेटेड चेतक प्रीमियम वेरिएंट लॉन्च किया, जिसकी कीमत 1. 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
खबर ये भी हैं : Betul Today News : 500 वर्षाे के इंतजार के बाद 22 जनवरी को होगी भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा-हेमंत खण्डेलवाल
बैटरी में किए गए हैं अहम बदलाव (Bajaj Chetak EV)
यह अपने पहले मॉडल की अपेक्षा 15,000 रुपये महंगा हुआ है। इसकी बैटरी में अहम Change किए गए है, अब इसमें नया 3. 2kWh पैक मिलता है, जो 127 किमी की ARAI-सर्टिफाइड रेंज देता है। बैटरी को Full Charge होने में 4 घंटे 30 मिनट का वक़्त लगता है। बजाज ऑटो ने मई 2024 तक चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए दो से तीन अपडेट की योजना का ऐलान किया है। इसके अलावा, कंपनी अगले वर्ष की पहली तिमाही में अपनी बड़ी पल्सर (400cc) पेश करने की तैयारी में है। बजाज एक सीएनजी बाइक पर भी काम कर रहा है जों इस साल के आखिर तक पेश की जा सकती है।
खबर ये भी हैं : Honda NX500 : Honda की नई एडवेंचर बाइक लॉन्च, इसके आगे बुलेट भी फेल
सिंगल चार्ज में 127 किलोमीटर चलता है (Bajaj Chetak EV)
सबसे पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक की बात की जाए तो, बजाज कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3. 2 Kwh का लिथियम आयन बैट्री पैक जोड़ा गया है। जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 127 किलोमीटर की शानदार रेंज प्रदान करने में सक्षम है। अब सबसे महत्वपूर्ण बात इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जिंग समय की बात की जाए तो, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100% चार्ज होने में मात्र तीन से चार घंटा का समय लगता है। साथ ही साथ अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फास्ट चार्जर से चार्ज करते हैं तो मात्र 1 घंटे में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 100% चार्ज हो जाता है।
खबर ये भी हैं : IQOO 11 5G : 12,000 के डिस्काउंट में खरीदें 24GB रैम वाला 5G फोन, साथ मिलेगा 3000 वाला इयरबड्स एकदम FREE






