Crime

Betul Crime News: महिला ने 9 लोगों के खिलाफ लगाया मारपीट का आरोप

Betul Crime News: Woman accuses 9 people of assault

Betul Crime News: ग्राम चुनागोसाई निवासी महिला ने 9 लोगों पर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे का यह मामला है, जब आवेदक महिला उसके पति दिनेश यादव के साथ घर पर थीं। अचानक, 9 लोगों का समूह उनके घर में घुस आया और उन पर हिंसक हमला कर दिया।

Betul Crime News: महिला ने 9 लोगों के खिलाफ लगाया मारपीट का आरोप
Betul Crime News: महिला ने 9 लोगों के खिलाफ लगाया मारपीट का आरोप

Betul Crime News: पीड़ित महिला का कहना

महिला ने बताया कि अनावेदक मस्तराम, सुकचंद और श्रीराम ने लात-घूंसों से मारपीट की। पेट में चोट लगने के बाद से तबीयत खराब है और पेट दर्द हो रहा है। घटना के वक्त उनके ससुर, सास, और देवर खेत में काम कर रहे थे, जो शोर सुनकर भागे और बीच-बचाव किया।

Betul Crime News: पीड़ित महिला का कहना 
Betul Crime News: पीड़ित महिला का कहना

Betul Crime News: दहशत में परिवार

महिला ने बताया कि हमलावरों ने गोली मारने की धमकी भी दी। महिला के अनुसार उसका घर गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर खेत में स्थित है, जिससे वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अनावेदक श्रीराम पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और ये लोग गुंडा प्रवृत्ति के माने जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद उन्हें आलमपुर स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था और अब भी उनकी हालत नाजुक है। महिला ने इस घटना की शिकायत थाने में की है। उन्होंने मांग की है कि सभी दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो ताकि उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Betul Crime News: महिला ने 9 लोगों के खिलाफ लगाया मारपीट का आरोप
Betul Crime News: महिला ने 9 लोगों के खिलाफ लगाया मारपीट का आरोप

Betul Crime News: पीड़ित महिला ने बताए अनावेदक के नाम

अनावेदक मस्तराम, सुकचंद, भैयालाल, रामादीन, श्रीराम, रामकली, सुनीता, उर्मिला, सियाराम के खिलाफ शिकायत की गई।

______________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Kartik Trivedi

Kartik Trivedi is the Editor in Chief of Yatharth Yoddha Digital Desk and He is also the youngest Publisher and Editor of Medhavi Samachar.

Related Articles

Back to top button