Betul Cyber Crime: फर्जी फीस के नाम पर स्कूल संचालक से 54 हजार की ठगी का प्रयास
Betul Cyber Crime: Attempt to defraud school operator of Rs 54 thousand in the name of fake fees
Betul Cyber Crime: बैतूल बाजार में ऑनलाइन ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक स्कूल संचालक और शिक्षिका को निशाना बनाया गया। बैतूल बाजार स्थित डिवाइन इंग्लिश स्कूल के संचालक अजय पवार के पास एक फोन आया, जिसमें एक शख्स ने खुद को एक बच्ची का अभिभावक बताया और फीस ऑनलाइन जमा करने की बात कही। अजय पवार ने फीस जमा करने की सहमति दी, जिसके बाद उस व्यक्ति ने उन्हें व्हाट्सएप पर एक स्क्रीनशॉट भेजकर दावा किया कि गलती से 6 हजार रुपये की जगह 60 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए हैं और उनसे 54 हजार रुपये वापस भेजने की मांग की।

Betul Cyber Crime: खाते में नहीं आए पैसे
अजय पवार ने अपना खाता चेक किया, पर उसमें कोई राशि नहीं आई थी और न ही वह नाम स्कूल में दर्ज था। ठग ने बार-बार फोन करके 54 हजार रुपये लौटाने का दबाव बनाना शुरू किया और यहां तक कि पुलिस में शिकायत करने की धमकी भी दे डाली। इससे शंका होने पर अजय पवार ने तत्काल बैतूल बाजार थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जब पुलिस ने ठग से बात की, तो उसने पुलिस को भी धमकी दी और फोन काट दिया।

Betul Cyber Crime: स्पोर्ट्स शिक्षिका से भी ऑनलाइन ठगी
इसी बीच, डिवाइन स्कूल की स्पोर्ट्स शिक्षिका प्रतीक्षा मालवीय को भी एक अन्य नंबर से कॉल आया, जिसमें ठग ने 150 रुपये गलती से उनके खाते में ट्रांसफर होने का दावा किया और पैसे वापस मांगने लगा। प्रतीक्षा ने बिना खाता चेक किए 150 रुपये वापस भेज दिए, जिसके कुछ देर बाद उनके खाते से 5 हजार रुपये और गायब हो गए।

Betul Cyber Crime: संचालक ने की अपील
स्कूल संचालक और शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक अजय पवार ने सभी ऑनलाइन लेनदेन करने वालों से सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और ठगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
- यह भी पढ़े : Indore Today News: प्लॉट पर कब्जे की शिकायत के लिए वृद्ध ने आयुक्त के पैरों में गिरकर लगाई गुहार
____________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



