Betul Crime News: नाबालिग बालिका के अपहरण और दुराचार के आरोपी को थाना सांईखेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Betul Crime News:Sanikheda police station arrested the accused of kidnapping and molestation of a minor girl
Betul Crime News: सांईखेड़ा एक नाबालिग बालिका के अपहरण और दुराचार के मामले में आरोपी को थाना सांईखेड़ा पुलिस ने सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर और उनकी टीम ने उल्लेखनीय कार्य किया है। विगत दिनों 24 मई, 2024 को फरियादी ने अपनी नाबालिग पुत्री के अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस रिपोर्ट के आधार पर थाना सांईखेड़ा में अपराध दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई।
अपहरणकर्ता की तलाश
थाना सांईखेड़ा पुलिस ने अपहर्ता की तलाश के लिए भरसक प्रयास किए। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पता चला कि अपहर्ता इंदौर में है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित कर अपहर्ता की तलाश में इंदौर भेजी।
यह भी पढ़े:Betul Today News: शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्ची बनवाने में हो रही अव्यवस्था
आरोपी की गिरफ्तारी
इंदौर पहुंचने पर, पुलिस ने नाबालिग को ढूंढ निकाला और उससे पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि आरोपी यश साहू ने शादी का लालच देकर नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसे बहला-फुसलाकर इंदौर ले गया। वहां उसने कई बार उसकी मर्जी के बिना उसके साथ जबरदस्ती की। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण में धारा 366ए, 450, 376(2)(एन) भादवि और 5L, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
न्यायालय में पेशी
गिरफ्तार आरोपी यश साहू, निवासी रतनगंज तीसरा नागौबा मंदिर, थाना नागपुरी गेट, जिला अमरावती, महाराष्ट्र को माननीय न्यायालय मुलताई के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस की सराहनीय भूमिका
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर के साथ प्रआर. 25 विनय जायसवाल, 529 दिलीप झरबड़े, आर.62 विकास जैन, 603 विनोद साहू, और 410 अविनेश चौरे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ईस घटना से स्पष्ट है कि पुलिस की सतर्कता और तत्परता से न केवल अपहर्ता को सुरक्षित वापस लाया जा सका बल्कि आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस तरह की घटनाओं से निपटने में पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और थाना सांईखेड़ा पुलिस ने इसे बखूबी निभाया है। ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि न्याय प्रणाली से पीड़िता को शीघ्र न्याय मिलेगा।



