बैतूल

Betul Samachar : शहर की बिगड़ैल यातायात व्यवस्था सुधारने शिवसेना ने शुरू किया अभियान

Betul Samachar : Shiv Sena started campaign to improve the deteriorating traffic system of the city.

  • कलेक्टर, एसपी, पुलिस कमिश्नर, आई.जी होशंगाबाद को प्रेषित किया ज्ञापन, कार्यवाही नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

  • ट्रैफिक का बोझ झेल रहा शहर, बेतरतीब तरीके से खड़े किए वाहन बन रहे जाम का कारण

  • 7 दिवस के भीतर निराकरण कर शिव सेना जिला बैतूल को सूचित करने की मांग

Betul Samachar : शहर की बिगड़ैल यातायात व्यवस्था सुधारने शिवसेना ने शुरू किया अभियान

 WHATSAPP GROUP

Join Now

Betul Samachar : (बैतूल)। शहर की बिगड़ैल यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए शिवसेना ने कलेक्टर, एसपी, पुलिस कमिश्नर, आई.जी होशंगाबाद को ज्ञापन प्रेषित कर तत्काल कार्यवाही करने का आग्रह किया है। वहीं 7 दिवस के भीतर ट्रेफिक समस्या का निराकरण कर शिव सेना जिला बैतूल को सूचित करने की मांग की है। 7 दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर शिवसेना ने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। शिवसेना जिला प्रमुख प्रदीप जायसवाल ने बताया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। सड़कों के किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े होने वाले वाहनों से जाम लग रहा है। पार्किंग न होने के कारण लोग प्रतिष्ठानों के बाहर की वाहनों को खड़ा कर देते हैं। जाम का सबसे बड़ा कारण यही है।

खबर ये भी हैं : Betul News : जेएच कालेज के माइम दल ने जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर किया गौरवान्वित

ट्रैफिक पुलिस भी इस ओर कोई ध्यान नहीं देती। कभी कभार चालान किए जाते हैं, लेकिन उसका भी असर नहीं होता। जाम के कारण लोगों को परेशानी होती है। शिवसेना की मांग है कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार किया जाए। जिला प्रमुख प्रदीप जायसवाल का कहना है कि बाजारों में जाम की स्थिति है। वाहनों के लिए पार्किंग ना होने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सच्चाई ये है कि शहर के बाजार प्रतिदिन 20 हजार वाहनों का बोझ सहन कर रहे हैं। शहर की यातायात व्यवस्था व्यवस्थित रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस और पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए नगर पालिका काम करती है। लेकिन नपा भी व्यवस्था सुधारने का नाम नहीं ले रही है। ट्रैफिक पुलिस भी चौक चौराहों से नदारत रहती है। त्योहारों के समय ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए खाना पूर्ति की जाती है।

खबर ये भी हैं : Betul Today News : जेल में गायत्री परिवार ने की लायब्रेरी की स्थापना

Betul Samachar : शहर की बिगड़ैल यातायात व्यवस्था सुधारने शिवसेना ने शुरू किया अभियान

ये हैं शहर के हालात

शिवसेना द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि बैतूल गंज मार्केट में अग्रवाल शॉपिंग माल, गुप्ता शॉपिंग माल, गुप्ता बर्तन भण्डार, बापू की कचौरी (होटल) ए.टू जेड किराना स्टोर एवं इसके आसपास आये दिन ट्राफिक की व्यवस्था गड़बड़ देखने को मिलती है। लोगों द्वारा सड़कों के बीच तथा आजू बाजू में टू-व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन बेतरतीब तरीके से खड़े कर दिये जाते हैं जिसके कारण आये दिन एक्सीडेंट जैसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं एवं रोड पर ट्राफिक जाम हो जाता है।

इसी प्रकार अभिनंदन सरोवर के पास जिला अस्पताल रोड पर गाड़ियां खड़ी रहती है जिसके कारण वहां भी कई बार एक्सीडेंट जैसी दुर्घटनाएं कारित होती रहती है एवं यहां भी कई बार ट्राफिक जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे ही नेहरू पार्क के पास स्थित चौपाटी पर भी वाहन रोड के बीच में लोगों द्वारा खड़े कर दिये जाते हैं जिसके कारण कई बार इमरजेंसी वाहन (एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन, यात्री बस) और अन्य वाहनों के आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिवसेना ने इस गंभीर समस्या का 7 दिवस के भीतर निराकरण कर शिव सेना जिला बैतूल को सूचित करने की मांग की।

खबर ये भी हैं : Betul News : लिपिक ने शिक्षक सामग्री वितरण कर मनाया जन्मदिन

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button