Betul Today News: कमोद पंचायत आंगनवाड़ी रिपेयरिंग भ्रष्टाचार
Betul Today News: Kamod Panchayat Anganwadi Repairing Corruption
Betul Today News: भीमपुर जनपद की ग्राम पंचायत कमोद में प्रभारी सचिव जगदीश ठाकुर द्वारा निर्माण कार्य में जमकर चांदी कूटी जा रहीं है। आलम यह है की लगभग एक वर्ष पहले से चालू आंगनवाड़ी रिपेयरिंग कार्य आज भी अपूर्ण है जबकि राशि लगभग 99 प्रतिशत खर्च की जा चुकी है।वही इस विषय पर महिला बाल विकास के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी चुप्पी साधे है जो समझ से परे है।यथार्थ योद्धा की टीम ने जब इस विषय पर आंगनवाड़ी संचालिका से जानकारी लेना चाही तो उन्होंने किसी भी विषय पर बात करने से स्पष्ट माना कर दिया वही स्थानीय सूत्रों ने बताया की आंगनवाड़ी भवन रिपेयरिंग कार्य को लगभग एक साल हो चुका है लेकिन आज भी यह कार्य अधूरा है हालत इतने खराब है की भवन में आंगनवाड़ी भी नही लग पा रही है।जबकि इसके बाद ग्राम पंचायत में शुरू हुए कार्य पूर्ण हो गए है लेकिन आंगनवाड़ी की रिपेयरिंग आज भी अधूरी है।

एक वर्ष से अधूरा रिपेयरिंग कार्य ,प्राथमिक शाला में लग रही थी आंगनवाड़ी,वहा भी किया मना
ग्राम पंचायत कमोद द्वारा धारागोहन की आंगनवाड़ी भवन रिपेयरिंग कार्य लगभग एक वर्ष पहले से करवाया जा रहा है जिसकी तकनीकी स्वीकृति 3 लाख रुपए थी जिसमें पंचायत द्वारा सामग्री के लिए लगभग 2 लाख 46 हजार रुपए खर्च कर दिए गए लेकिन आज भी यह कार्य पूर्ण नही हो पाया है हालत इतने खराब है की वर्तमान में भवन में आंगनवाड़ी लगाना भी मुश्किल है वही प्राथमिक शाला में अस्थाई रूप से लग रही आगनवाड़ी को भी अब वहा लगाने से मना कर दिया गया है।

80 हजार कलर,वाटर प्रूफिग, पुट्टी पर खर्च फिर भी टपक रही छत
ग्राम पंचायत कमोद द्वारा 3 लाख की लागत से चालू आंगनवाड़ी रिपेयरिंग में लगभग 80 हजार रुपए कलर,पुट्टी,और वाटर प्रूफिंग पर खर्च होने के बिल लगाए है जबकि वर्तमान में भवन में सिर्फ सिंगल हेड कलर ही हुआ है वही वाटर प्रूफिंग के हाल ये है की छत में दिन में ही तारे दिखाई देने लगते है।इस तरह के भ्रष्टाचार को तकनीकी अमले द्वारा रोका न जाना और कार्य को सही तरह से पूर्ण न करवाना समझ से परे है।
तकनीकी अमले ने समय पर नही करवाया कार्य पूर्ण
जनपद के तकनीक विभाग के इंजीनियर ने समय पर भवन रिपेयरिंग कार्य पूर्ण नहीं करवाना साथ ही गुणवत्ता पर ध्यान ना देना किसी साठगांठ की और इशारा कर रहा है।वही आंगनवाड़ी भवन रिपेयरिंग अधूरी होने के उपरांत भी नई टीएस जारी करना और पुराने कार्य को पूर्ण न करवाना कही ना कही इंजीनियर की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।
यह भी पढ़े: Bhopal News: भोपाल में हृदयविदारक घटना: दुख और निराशा ने लिया खतरनाक मोड़
ब्लॉक आंगनवाड़ी अधिकारी मामले में मोन,अब कहा लगेगी आंगनवाड़ी
धारागोहान आंगनवाड़ी भवन रिपेयरिंग अपूर्ण होने के चलते भवन छोड़ प्राथमिक शाला में लगाई जा रही थी परंतु अब किसी कारण के वहा भी मना कर दिया गया है।अब स्थति यह है की आंगनवाड़ी कहा लगाई जाएगी यह संशय का विषय है। वही दूसरी ओर ब्लॉक महिला बाल विकास अधिकारी इस गंभीर विषय पर मोन धारण करे हुए है।अब देखना यह है की मामला प्रकाश में आने पर कोई कार्यवाही होती है या समझौत एक्सप्रेस में दोनो ही विभाग सवार होकर मोन धारण कर लेते है।
इनका कहना है कि
मेने द्वारा स्थल परीक्षण किया गया कार्य अपूर्ण है,राशि व्यय के लिए रिकॉर्ड देखना पड़ेगा,कार्य पूर्ण क्यों नहीं हुआ इसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
अभिषेक वर्मा
सीईओ भीमपुर



