बैतूल

Betul Updates: द्वारका नगर, बैतूल में जलभराव से बढ़ी परेशानी, नाली का पानी सड़कों पर बहा

Betul Updates: Waterlogging increased problems in Dwarka Nagar, Betul, drain water flowed on the roads

Betul Updates: बैतूल के द्वारका नगर इलाके में स्थानीय नागरिक इन दिनों भारी समस्याओं का सामना कर रहे हैं क्योंकि द्वारका नगर क्षेत्र की नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। बारिश के साथ ही नाली की सफाई न होने के कारण गंदा पानी रास्तों पर भर गया है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।

Betul Updates

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो सरपंच और न ही ग्राम पंचायत सचिव ने इस ओर कोई ध्यान दिया है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि पानी लोगों के घरों तक घुसने लगा है।

गंदगी के कारण संक्रमण फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है। इलाके में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की आशंका भी जताई जा रही है।

Betul Updates: स्थानीय निवासी बोले – “सुनवाई नहीं हो रही

एक निवासी ने बताया, “हमने कई बार पंचायत में शिकायत की, लेकिन कोई भी आकर नहीं देखता। रास्ते में कीचड़ और बदबू के बीच बच्चों और बुजुर्गों का चलना मुश्किल हो गया है।”

Betul Updates : प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल

सवाल यह उठता है कि जब समस्या इतनी गंभीर हो चुकी है, तो जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि क्यों चुप हैं? क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?

Betul Updates

Betul Updates: मांग – तत्काल सफाई और जल निकासी की व्यवस्था हो

स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि तत्काल नालियों की सफाई कराकर जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही, क्षेत्र का स्थायी समाधान निकाला जाए जिससे हर बार बारिश में यह स्थिति ना बने।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Kartik Trivedi

Kartik Trivedi is the Editor in Chief of Yatharth Yoddha Digital Desk and He is also the youngest Publisher and Editor of Medhavi Samachar.

Related Articles

Back to top button