Bhimpur BRC corruption: डेढ़ लाख की रिश्वत मांगने का सबूत लेकिन कार्रवाई डब्बे में
Bhimpur BRC corruption: Evidence of demanding bribe of 1.5 lakh but action in vain
Bhimpur BRC corruption: बैतूल जिले का भीमपुर ब्लॉक भ्रष्टाचार और करप्सन के मामले में कुछ ज्यादा ही बदनाम हैं। इसका एक उदाहरण भीमपुर जनपद शिक्षा केंद्र है, यहां के एक करप्सन के मामले में शासन प्रशासन की कार्रवाई की कछुआ चाल की हद तो तब हो गई जब कार्रवाई की फाइल इधर से उधर घूमते-घूमते इस भ्रष्ट अधिकारी का ट्रांसफर ही हो गया तो वहीं जो अधिकारी जांच में शामिल थे उनका भी इधर से उधर तबादला हो गया, अब कार्रवाई और पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला गया है।

Bhimpur BRC corruption: क्या ट्रांसफर ही संपूर्ण कार्यवाही?
इसके लिए जिम्मेदार कौन है? इस बात का जवाब किसी के पास नहीं है। जानकारी के अनुसार जनपद शिक्षा केंद्र के कुछ निर्माण कार्यो के भुगतान के मामले में यहां के बीआरसी ने डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांग ली, जिसकी मय ऑडियो के साथ शिकायत की गई, सारे सबूत होने के बाद भी कार्रवाई की टालम टोली का नतीजा ही है कि आज तबादला होकर बीआरसी साहब मजे से दूसरी जगह भ्रष्टाचार कर रहे होंगे और जिम्मेदार अधिकारी भी इस भ्रष्ट अधिकारी के ट्रांसफर को ही जांच की फाइल बंद होना मान बैठे हैं।
Bhimpur BRC corruption:: ये है पूरा मामला: भीमपुर बीआरसी ने मांगी थी 1.50 लाख की घूस
जिले के भीमपुर जनपद पंचायत शिक्षा केंद्र में भ्रष्टाचार का एक और मामला उजागर हुआ है। सूत्रों से प्राप्त ऑडियो रिकॉर्डिंग में ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर बीआरसी श्री जायसवाल ठेकेदार से 1.50 लाख रुपये की मांग करते हुए सुनाई दे रहे हैं।
Bhimpur BRC corruption: मामला शौचालय निर्माण से जुड़ा हुआ
यह पूरा मामला शौचालय निर्माण और अन्य मरम्मत कार्यों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। शिक्षा केंद्र भीमपुर में शौचालय निर्माण एवं मरम्मत कार्य ठेकेदार हर्षित सिंह राजपूत द्वारा किए गए थे। लेकिन इन कार्यों का भुगतान अब तक अटका हुआ है।

Bhimpur BRC corruption: ठेकेदार का कहना
ठेकेदार का कहना है कि वित्तीय वर्ष समाप्त होते ही सरकार द्वारा इन कार्यों के लिए आवंटित राशि लैप्स हो जाएगी, जिससे उनका मेहनताना मिलना मुश्किल हो सकता है। जब उन्होंने भुगतान की गुहार लगाई, तो कथित रूप से बीआरसी ने 1.50 लाख रुपये की मांग कर दी। यह मांग फोन कॉल पर की गई थी, जिसकी रिकॉर्डिंग मौजूद है। शौचालय निर्माण जैसी बुनियादी सुविधाओं में भ्रष्टाचार होना बेहद गंभीर मुद्दा है। यह न केवल सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला है, बल्कि शिक्षा और स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं को भी नुकसान पहुंचाने वाला है।
Bhimpur BRC corruption: भाजपा जिला प्रवक्ता सूर्या त्रिवेदी से भी हुई थी चर्चा
उस समय इस मामले पर जब भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता, सूर्यदीप त्रिवेदी से चर्चा की गई, तो उन्होंने कहा – इस तरह की अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। मैं इस मामले की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दूंगा और आला अधिकारियों से भी इस विषय पर चर्चा करूंगा। भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरह के मामलों से ईमानदार ठेकेदारों और कामगारों का मनोबल गिरता है।

Bhimpur BRC corruption: उचित कार्यवाही की जरूरत
प्रशासन को इस विषय पर गंभीरता से विचार कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह के भ्रष्टाचार को रोका जा सके। कुल मिलाकर मामले को देखा जाए तो इस मामले में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ टालामटोली ही हुई है नहीं तो चोरी तो लाख रुपए की हो या 1 रुपए की चोरी तो चोरी कहलाती है।
____________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



