बैतूल

Betul News: साइलेंट मोड पर dpc, भीमपुर brc के भ्रष्टाचार पर जांच की रफ्तार सुस्त

Betul News: DPC on silent mode, investigation on Bhimpur BRC corruption slow

Betul News: प्राथमिक स्तर की शिक्षा से व्यक्तित्व का निर्माण होता है लेकिन जिस तरह से भीमपुर में बी पर भ्रष्टाचार की पढ़ाई हुई है उसे पर डीसी जवाब देने की जगह मोबाइल ही रिसीव नहीं कर रहे इसके बाद भीमपुर brc के द्वारा रचा गया भ्रष्टाचार उजागर होगा इसका अंदाजा काम ही है जांच की रफ्तार सुस्त पड़ी हुई है वही जिम्मेदार अधिकारियों के नित्य नए कांड उजागर हो रहे हैं शुरुआती खबर के बाद डीसी ने सप्ताह के भीतर जांच की बात कही थी ठेकेदार के साथ भीमपुर brc का वार्तालाप शौचालय निर्माण के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा है।

Betul News

जिसकी स्वीकार्यता भीमपुर बीआरसी यथार्थ योद्धा के प्रतिनिधि से कर चुके हैं इसके बाद भी अन्य भुगतानों को लेकर भी खबरें आ रही है जिसे देखते हुए आदिवासी अंचल में पढ़ाई के नाम पर सुविधा के नाम पर बड़े घोटाले की चर्चा है इस घोटाले में किस-किस ने मलाई खाई है यह भी पाठक जानना चाहते हैं

Betul News: आधा सैकड़ा किलोमीटर भुगतान

शौचालय निर्माण के ठेकेदार और भीमपुर brc की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद अन्य भुगतानों को लेकर भी धांधली के दावे प्रकाशित हो रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए 50 किलोमीटर दूर तक भी भुगतान की बात कही जा रही है वही जांच दल ठेकेदार और भीमपुर brc के कथन लेने के बाद जांच पर पर्दा डाल दिया है

Betul News

इस पूरे सिंडिकेट में अन्य लोगों की भी मौजूदगी से इनकार नहीं किया जा सकता जिस तरह से जिले के आला अधिकारी इस कांड में मौन धारण किए बैठे हैं उसके बाद सवाल लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

Betul News: मनी और मदिरा के शौकीन brc

Betul News: ठेकेदार के साथ भीमपुर brc के जो वार्तालाप ऑडियो वायरल हो रहे हैं ऐसे ही एक ऑडियो में brc कॉलिंग के नाम से वायरल हो रहा है जिसमें साहब शराब की बोतल के लिए डिमांड करते हैं वही सामने वाला उपलब्धता की कमी का रोना रो रहा है बताया जाता है कि यह वीडियो भी ठेकेदार के करीबियों द्वारा बनाया गया है लेकिन हम इस मदिरा वाले वीडियो का सत्यापन नहीं करते लेकिन जिस मामले में ठेकेदार से मनी की बात की गई है उसकी स्वीकार्यता तो खुद साहब ने दी है।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button