Chhindwara News : लायंस क्लब, लायंस नेत्र चिकित्सालय जांच के संदर्भ में नवागत कलेक्टर से समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने की मुलाकात
Chhindwara News : Social worker Rinku Ritesh Chaurasia met the new collector in connection with the investigation of Lions Club and Lions Eye Hospital.
Chhindwara News : जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता जिले के सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरासिया ने आज मंगलवार को नवागत कलेक्टर शिलेंद्र सिंह से कलेक्टर कार्यालय में भेंट वार्ता किया। जिसमे लायंस क्लब लायंस एनजीओ संस्था लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया द्वारा राष्ट्रीय अंधत्व मुक्त निवारण मिशन भारत के अंतर्गत निर्धनों गरीबों के नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के फर्जी बिल लगा कर शासन से करोड़ों रुपए उगाही के विषय में पूर्व में दी गई शिकायत को संज्ञान में लेने हेतु पुन: स्मरण करवाया। आपको बता दे समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया द्वारा विगत 6 जनवरी 2024 से लायंस क्लब, लायंस एनजीओ संस्था लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया की कार्य प्रणाली के ऊपर पर निरंतर आरोप लगाए जा रहे हैं। जिसमें वर्ष 2023 में 3269 मोतियाबिंद के ऑपरेशन का जो बिल लगाया गया शासन की जांच द्वारा 90% बिल फर्जी पाए गए। इसके साथ ही मरीज से मोतियाबिंद ऑपरेशन में लेंस के नाम पर पैसों की उगाही की जाती है। विगत 25 वर्षों से जिला छिंदवाड़ा से मानव अंग आंख नेत्रदान के नाम से निकाली जा रही आंखें कहां जाती है किसको प्रत्यारोपित की जाती है या कहां बेची जाती है इसकी जानकारी आज तक नहीं लग पाई। समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने संदर्भित विषय के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 12 प्रमुख विभागों में लिखित शिकायत जांच कर दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई हेतु गुहार किया है। नवागत कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया को आश्वासित किया कि इस विषय में जांच चल रही है और शीघ्र परिणाम सामने आएंगे। इसके साथ ही भगवान दास विश्वकर्मा चांदामेटा निवासी ने नवागत कलेक्टर को लिखित शिकायत देते हुए जानकारी दिया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदामेटा में गरीबों निर्धनों के नेत्र जांच संबंधी जनभागीदारी से 6 लाख रुपए की लागत से मशीने लगाई गई थी जो की चांदामेटा अस्पताल में अपनी निरंतर सेवाएं दे रही थी इन मशीनों को लायंस क्लब लायंस नेत्र चिकित्सालय परासिया ने निकालकर अपने निजी अस्पताल में लगा लिया। जो मशीने गरीबों को नि:शुल्क सेवा प्रदान करती इन मशीनों से लाखों करोड़ों रुपए की उगाही किया भगवान दास विश्वकर्मा ने जनहित में कलेक्टर से गुहार किया कि यह मशीन वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदामेटा में पुनः वापस लगाई जावे जिससे क्षेत्र के नेत्र रोगीयो को नि:शुल्क सेवा प्राप्त हो सके और दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाए। आज नवागत कलेक्टर से भेंट वार्ता करने समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया संग भगवान दास विश्वकर्मा, प्रमोद शर्मा, शैलेंद्र गुड्डा राय, अनिल गजभिए, श्रीमती अलका नीरज शुक्ला, डॉक्टर पराड़कर, संतोषी गजभिए, श्रीमती नीता साहनी पहुंचे।



