Hero Mavrick 440 : हीरो की सबसे पावरफुल बाइक हुई लॉन्च, डिजाइन देखकर भूल जाएंगे बुलेट, जानें क्या है कीमत
Hero Mavrick 440: Hero's most powerful bike launched, you will forget Bullet after seeing the design, know what is the price

| WHATSAPP GROUP |
|
Hero Mavrick 440 : हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी 440cc मिडिल वेट स्ट्रीटफाइटर बाइक Mavrick 440 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को तीन वेरिएंट्स क्रमशः टॉप, मिड और बेस वेरिएंट में पेश किया गया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 1. 99 लाख रुपये तय की गई है, जो कि टॉप मॉडल के लिए 2. 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। आइए जानते है इस बाइक के इंजन और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से…..
खबर ये भी हैं : Xiaomi 14 Series Launch : Xiaomi 14 Series दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
इंजन और स्पेसिफिकेशन (Hero Mavrick 440)
हार्ले डेविडसन X440 की तरह, हीरो की नई बाइक में 440cc का सिंगल-सिलेंडर, BS-6, E20 ऑयल-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। यह इंजन 27 bhp का पावर आउटपुट और 38 NM का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इस प्रीमियम बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कनेक्टेड फीचर्स, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
बाइक में फुल एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल और टर्न इंडिकेटर भी एलईडी में दिए गए हैं। ऑटो उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 के दौरान 250cc-500cc सेगमेंट में कुल 7,70,000 यूनिट बाइक्स बेची गईं थीं, जिसमें रॉयल एनफील्ड की हिस्सेदारी 93 प्रतिशत थी। जानकारों के अनुसार, 350cc-500cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में वित्त वर्ष 2024 के दौरान 15 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है।
खबर ये भी हैं : Boult TWS Z40 Ultra : AI फीचर के साथ लॉन्च हुआ शानदार Earbuds, मिलेगा 100 घंटे का प्ले-टाइम , कीमत 2000 से कम
कीमत (Hero Mavrick 440)
कंपनी ने बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। बायर्स ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन या हीरो डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने ‘वेलकम टू मैवरिक क्लब ऑफर’ लॉन्च किया है। इसमें 15 मार्च से पहले बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपए कीमत की एसेसरीज और मर्चेंडाइज की एक मावरिक किट मिलेगी।
इस बाइक के बेस मॉडल को कंपनी ने 1,99,000 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है। ऑन रोड इसकी कीमत 2. 35 लाख रुपये पर पहुँच जाती है। अगर आपको यह कीमत ज्यादा लग रहा है तो आप चाहें तो इसे फाइनेंस प्लान के साथ भी खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि यह बाइक फाइनेंस प्लान के साथ आपको महज 20 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल सकती है।
खबर ये भी हैं : Vivo V29e : Vivo के धांसू फोन पर मिल रहा 2,000 रुपये का डिस्काउंट, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीर्चस, जानें नई कीमत





