ऑटोमोबाइल

Mercedes Benz EQG EV : भारत में जल्द लॉन्च होगी EQG इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में देगी 1000 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज, जानें कीमत

Mercedes Benz EQG EV: EQG electric SUV will be launched soon in India, will give a range of more than 1000 kilometers in a single charge, know the price

Mercedes Benz EQG EV : भारत में जल्द लॉन्च होगी EQG इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में देगी 1000 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज, जानें कीमत

 

  WHATSAPP GROUP
Join Now

Mercedes Benz EQG EV : मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में EQG ऑल-इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है। इसके साथ ही, जर्मन लक्जरी ऑटोमेकर ने पुष्टि की है कि EQG का प्रोडक्शन-रेडी वर्जन इस साल भारत में लॉन्च हो जाएगा। EQG कॉन्सेप्ट मॉडल में इसके स्पेसिफिक बॉक्सी स्टान्स को कायम रखा गया है। हालांकि, प्रोडक्शन-रेडी मॉडल में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।

मर्सिडीज-बेंज EQG कॉन्सेप्ट में ट्रेडिशनल ग्रिल की जगह, फ्रंट में 3डी स्टार पैटर्न और एल्युमिनेटेड ट्रिम एलिमेंट्स के साथ ठोस पैनल दिया गया है। इसमें 22-इंच एल्यूमीनियम व्हील्स और एलईडी स्ट्रिप के साथ रूफ रैक है। इलेक्ट्रिक SUV को जी-क्लास के समान लैडर-स्टाइल चेसिस पर बनाया गया है। इसमें फ्रंट में इंडिपेंडेंट सस्पेंशन और रिजिड रियर एक्सल है, जो इसकी ऑफ-रोड कैपेबिलिटीज को बढ़ाता है। (Mercedes Benz EQG EV)

खबर ये भी हैं : boAt Airdopes 91 : boAt ने लॉन्‍च किए 45 घंटे तक चलने वाले सस्‍ते ईयरबड्स, BEAST मोड़ और ENx टेक्नोलॉजी से है लैस, ये रही कीमत

Mercedes Benz EQG EV : भारत में जल्द लॉन्च होगी EQG इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में देगी 1000 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज, जानें कीमत

कैसी होगी EQG इलेक्ट्रिक कार (Mercedes Benz EQG EV)

मर्सिडीज-बेंज का कहना है कि ईक्यूजी में क्वाड-मोटर पावरट्रेन होगा, जैसा कि इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में देखा गया है। ट्रांसमिशन के लिए लो-रेंज और हाई -रेंज गियरिंग की पेशकश करने वाले दो-स्पीड गियरबॉक्स होगा। दावा किया गया है कि EQG पावर और स्पीड के मामले में AMG G63 से आगे होगी। इलेक्ट्रिक एसयूवी में जी-टर्न फंक्शन की सुविधा होगी, जिससे इलेक्ट्रिक मोटर्स इसके व्हील्स को अपोजिट डायरेक्शन में घुमा सकेंगे। इससे व्हीकल 360-डिग्री टैंक टर्न कर पाएगा। इस फंक्शन को डैशबोर्ड-माउंटेड बटन से एक्टिव किया जा सकता है। ड्राइवर स्टीयरिंग व्हील पर दिए गए पैडल शिफ्टर्स की मदद से लेफ्ट या राइट टर्न को कंट्रोल कर सकता है।

खबर ये भी हैं : Acer Swift Go 14 : Acer ने भारत में लॉन्च किया AI लैपटॉप, फुल चार्ज में 12 घंटे से ज्यादा चलेगी बैटरी, जानिए कीमत और स्‍पेसिफिकेशन

Mercedes Benz EQG EV : भारत में जल्द लॉन्च होगी EQG इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में देगी 1000 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज, जानें कीमत

Mercedes-Benz EQG इलेक्ट्रिक SUV कार 1,000 km से ज्यादा की रेंज से लैस हो सकती है, क्योंकि कंपनी इस कार में अपनी Vision EQXX इलेक्ट्रिक सेडान में मौजूद बैटरी टेक्नोलॉजी देगी। इस साल की शुरुआत में Mercedes-Benz ने इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में सनसनी फैला दी थी, क्योंकि इसकी EQXX ने एक रोड ट्रिप में सिंगल चार्ज में 1,202 km की रेंज हासिल की थी। इससे पहले भी यह कार सिंगल चार्ज में 1,008 km दौड़ने का रिकॉर्ड बना चुकी थी। इस कार में मर्सिडीज ने एक खास बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो अब EQG लाइनअप में शामिल की जाएगी। (Mercedes Benz EQG EV)

खबर ये भी हैं : Bajaj Pulsar N150 & Pulsar N160 : New Bajaj Pulsar N160 और N150 हुई लॉन्‍च, इन खास फीचर्स से है लैस, जानें कीमत

Mercedes Benz EQG EV : भारत में जल्द लॉन्च होगी EQG इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में देगी 1000 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज, जानें कीमत

EQG इलेक्ट्रिक कार की प्राइस (Mercedes Benz EQG EV)

EQG में एक बड़ा 107. 8 kWh बैटरी पैक होगा, जो 400 मील से अधिक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा। इसे 110 kW DC फास्ट चार्जिंग तक सपोर्ट मिलेगा। EQG की कीमत की अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि यह 1. 5 करोड़ रुपये से शुरू होगी। यह भारत में Mercedes-Benz की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। इसके अलावा मर्सिडीज-बेंज ने GLA फेसलिफ्ट और AMG GLE 53 कूप फेसलिफ्ट भी लॉन्च की हैं। GLA फेसलिफ्ट की कीमत 50. 50 लाख रुपये से शुरू है जबकि जीएलई कूप फेसलिफ्ट का बेस प्राइस 1. 85 करोड़ रुपये है। यह कीमतें कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इनमें एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किए गए हैं जबकि इंजन कॉन्फ़िगरेशन प्री-फेसलिफ्ट वर्जन वाले ही हैं।

खबर ये भी हैं : OnePlus Buds 3 भारत में हुआ लॉन्‍च, सिंगल चार्ज पर 44 घंटे तक चलेगी बैटरी, इतनी है कीमत – OnePlus Buds 3

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button