Sambal Yojana News: सिंगल क्लिक के बाद भी 6 हितग्राहियों को नहीं मिली संबल योजना की राशि
Sambal Yojana News: Even after a single click, 6 beneficiaries did not get the amount of Sambal Yojana
Sambal Yojana News: मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 28 मार्च को सिंगल क्लिक के माध्यम से संबल योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के खातों में राशि ट्रांसफर की गई थी। सारणी नगर पालिका से 13 हितग्राहियों को इस योजना में चयनित किया गया और स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए, परंतु आज दिनांक 6 मई तक इनमें से 6 हितग्राहियों के खाते में राशि नहीं पहुंची है।

हितग्राही लगातार नगर पालिका कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिल रहा। नगर पालिका अधिकारी सीएमओ मेश्राम द्वारा कभी बैंक जाकर डीबीटी चेक कराने को कहा जा रहा है, तो कभी खातों में गड़बड़ी का हवाला देकर हितग्राहियों को गुमराह किया जा रहा है। जबकि हितग्राहियों के बैंक खाते पूर्ण रूप से सक्रिय और वैध हैं।
- यह भी पढ़ें : Liquor Mafia Betul: रंजीत के हिसाब से रेट तय, तथाकथित लिकर किंग की जेब कतरों टाइप हरकत
Sambal Yojana News: भाजपा से नजदीकी वालों को प्राथमिकता?
सूत्रों की मानें तो जिन हितग्राहियों की राजनीतिक पहुंच है या जो भाजपा पार्षदों के करीबी हैं, उनकी राशि तो तुरंत ट्रांसफर कर दी गई, वहीं अन्य हितग्राहियों को बिना रिश्वत दिए राशि रोक दी गई है। यहां तक कि एक बाबू द्वारा हितग्राहियों के घर जाकर पैसों की मांग तक किए जाने की बात सामने आई है।

Sambal Yojana News: प्रशासनिक उदासीनता और राजनीतिक मौन
हितग्राही कल्याण सिंह ने 30 अप्रैल को कलेक्टर बैतूल से व्यक्तिगत रूप से मिलकर आवेदन सौंपा था, जिस पर कलेक्टर ने तुरंत राशि दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब हितग्राहियों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की, तो सारणी नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा OTP लेकर शिकायतें बंद करवाई गईं।
- यह भी पढ़ें : Betul crime rate: वर्ष 2019 के मुकाबले 2025 में आधे से भी कम हुए बैतूल जिले में अपराध…
Sambal Yojana News: प्रमुख जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की प्रतिक्रिया:
- विधायक योगेश पंडाग्रे: “आप सभी हितग्राहियों की सूची मुझे भेजें, मैं अभी दिखवाता हूं।”
- नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे: “राशि ई-गवर्नेंस भोपाल से डलती है, किसी कारण पेंडिंग है, आ जाएगी।”
- नेता प्रतिपक्ष पिंटिश नागले: “आज मजदूर दिवस है, नगरपालिका बंद है। कल मांग करुंगा।”
- कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमंत वागद्रे: “मैं कलेक्टर से बात करूंगा, आप सूची भेजो।” लेकिन इसके बाद फोन नहीं उठाया।
- सीएमओ मेश्राम: “लेबर ऑफिसर से बात करो।”
- लेबर ऑफिसर धर्मजीत भगत: “सारी जिम्मेदारी नगर पालिका की है।”

Sambal Yojana News: संबल योजना के नाम पर हितग्राहियों को एक माह से अधिक समय से गुमराह किया जा रहा है। ना कोई अधिकारी जवाबदेही ले रहा है, ना ही कोई जनप्रतिनिधि ठोस प्रयास कर रहा है। वार्ड 18 की एक महिला हितग्राही ने बताया कि वह कई बार बैंक जा चुकी हैं, लेकिन अब पूरी तरह निराश हो चुकी हैं। यह मामला ना केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि गरीबों के साथ हो रहे अन्याय की भी तस्वीर पेश करता है।
- यह भी पढ़ें : Land Fraud Case Betul: जमीन सौदे में धोखाधड़ी का आरोप
____________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



