Betul Samachar : कोरकू समाज के सामाजिक न्यायालय चावड़ी के अध्यक्ष बने कमलेश लोखण्डे
Betul Samachar: Kamlesh Lokhande became the president of Chavadi, the social court of Korku community.
Betul Samachar : (बैतूल)। आदिवासी कोरकू उन्नतिशील समाज एजुकेशन एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी की सदस्यता अभियान के तहत गांव-गांव में कोरकू आदिवासी सामाजिक न्यायालय चावड़ी संगठन का विस्तार कर नवीन कार्यकारिणी गठित की गई है।
नवगठित कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से कमलेश अखाण्डी (लोखण्डे) को ग्राम केरपानी के कोरकू समाज सामाजिक न्यायालय चावड़ी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरकू आदिवासी उन्नतिशील समाज एजुकेशन एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी जिला बैतूल के तत्वाधान में ग्राम केरपानी विकास खण्ड भैंसदेही में रविवार को कोरकू आदिवासी समाज की बैठक सम्पन्न हुई।
खबर ये भी हैं: Betul News : युवाओं को पुलिस में भर्ती होने का जुनून, 25 किलोमीटर लगाई दौड़
उक्त बैठक में उपस्थित सामाजिक बंधुओं ने सर्वसम्मति से कमलेश अखाण्डी (लोखण्डे) को अध्यक्ष, उमेश बेठे बेलसरे को उपाध्यक्ष, राजेश बेठे बारस्कर को सचिव, दादूराम अखाण्डी लोखण्डे को कोषाध्यक्ष, श्रीमती गंगा कास्दे को संयुक्त सचिव, धर्मेन्द्र बेठे बारस्कर को मीडिया प्रभारी, दिलीप चुथूर को महामंत्री, सतीश कास्दे को सहायक मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
खबर ये भी हैं: Betul Congress News : आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव बने राजेन्द्र कवड़े
नव गठित कार्यकारिणी का शपथग्रहण पृथक से भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न कराने का निर्णय बैठक में उपस्थित सामाजिक बंधुओं ने लिया है। बैठक में जिला संरक्षक बाबूलाल कास्दे, युवा संरक्षक देवेन्द्र सिंह मवासे, कोरकू आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन के संरक्षक भाउराव दहीकर, जिला अध्यक्ष गंगाचरण कास्दे, कोरकू समाज की पारम्परिक रूढी प्रथा प्रचारक खुशराज कोरकू आदिवासी तथा अन्य सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।