Tata iCNG Cars : अब CNG के साथ मिलेंगी टाटा की ये 2 नई कार – Tiago और Tigor
Tata iCNG Cars: Now these 2 new cars of Tata will be available with CNG - Tiago and Tigor

| WHATSAPP GROUP |
|
Tata iCNG Cars : देश की सबसे बड़ी ऑटोमोटिव मैन्यूफैक्चर्र Tata Motors ने अपनी पॉपुलर हैचबैक टियागो और सेडान टिगोर के CNG मॉडल के ऑटोमैटिक वैरिएंट लाने वाली है। इन दोनों कार में AMT यानी कि ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। कंपनी बहुत जल्द Tiago iCNG AMT और Tigor iCNG AMT को लॉन्च करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। 21000 रुपए की कीमत के साथ कंपनी इन दोनों कार की बुकिंग ले रही है। बुकिंग के बाद जल्द ही कंपनी इन दोनों कार के iCNG वेरिएंट को लॉन्च करेगी।
खबर ये भी हैं : OnePlus Buds 3 भारत में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 44 घंटे तक चलेगी बैटरी, इतनी है कीमत – OnePlus Buds 3
कौन-कौन से वेरिएंट (Tata iCNG Cars)
आप भी अगर अपने लिए ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली सीएनजी कार ढूंढ रहे थे तो आप अपने नजदीकी टाटा मोटर्स शोरूम में 21,000 रुपये डाउन पेमेंट के साथ टियागो सीएनजी या टिगो सीएनजी बुक करा सकते हैं। फिलहाल इन दोनों आगामी कारों के बारे में बताएं तो Tiago iCNG AMT को एक्सटीए सीएनजी (XTA CNG), एक्सजेडए प्लस सीएनजी (XZA+ CNG) और एक्सजेडए एनआरजी सीएनजी (XZA NRG) वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, टिगोर आईसीएनजी (Tigor iCNG AMT) को एक्सजेडए सीएनजी (XZA CNG) और एक्सजेडए प्लस सीएनजी (XZA+ CNG) जैसे दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
खबर ये भी हैं : Cooking Oil Price Cut : कुकिंग ऑयल जल्द होगा सस्ता, सरकार ने बनाई योजना, जानें कब मिलेगी खुशखबरी?
Tiago & Tigor iCNG AMT में सेफ्टी फीचर्स (Tata iCNG Cars)
- थर्मल इन्सीडेंट प्रोटेक्शन
- सीएनजी सिलेंडर की सेफ लोकेशन
- iCNG किट में लीकेज को बचाने के लिए एडवांस मेटेरियल
- लीक डिटेक्शन फीचर
खबर ये भी हैं : Hero Mavrick 440 : Hero की पॉवरफुल बाइक से उठा पर्दा, डिजाइन देख भूल जाएंगे बुलेट, जानें बुकिंग और डिलीवरी की पूरी डिटेल
Tiago & Tigor iCNG AMT में पावरट्रेन (Tata iCNG Cars)
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन दोनों कार में 1। 2 लीटर का Revotron इंजन मिलता है। इसके अलावा कंपनी इन दोनों में कुछ नए कलर भी पेश कर रही है। Tiago में Tornado Blue और Tiago NRG में Grassland Beige और Tigor में Meteor Bronze कलर मिलेगा।
खबर ये भी हैं : Oneplus 12 : OnePlus के दो धाकड़ फोन 23 जनवरी को होंगे लॉन्च, पावरफुल फीचर्स के साथ इतनी होगी कीमत!





