छिंदवाड़ा

Chhidwara News : जिला अस्पताल में डॉक्टर्स की चल रही मनमानी

Chhidwara News : The ongoing arbitrariness of doctors in the district hospital

Chhindwara News : बिल्डिंग नम्बर 3 (scicu ) निश्चेतना वार्ड में भर्ती मरीज राजेश वर्मा का एक्सीडेंट होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया सीटी स्कैन के लिए लिखा गया और उसके परिजनों पर दबाव डालकर डॉक्टर प्रशासन की कोई जवाबदारी नहीं है लिखवा लिया गया। अभी मरीज को सुबह होश आया और डॉक्टर राउंड के दौरान डॉक्टर प्रीति बागमरे ने कहा कि उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। वह ठीक हो गया है। कल इन्हीं डॉक्टर द्वारा कहा गया था कि उसकी हालत खराब है उसे नागपुर व जबलपुर रेफर किया जाए और आज उस मरीज के नाक व कान से ब्लड निकल रहा है और उनकी हडडी भी फेक्चर हो गई है सीटी स्कैन दोबारा लिखा गया है मरीज के परिजन के पास गरीबी रेखा कार्ड व आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी नहीं कर रहे सीटी स्कैन कहा जा रहा है कि 7:00 बजे के बाद होगा अभी नहीं करेंगे सभी आवश्यक कागज जमा कर लिए गए है जिला मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा की डॉक्टर यूनिट 2 में पदस्थ डॉक्टर प्रीति बागमरे द्वारा किया जा रहा भेदभाव कहा जा रहा है कि अब प्रेस में आप लोगों ने दिया है मीडिया को बताया है वही आपका इलाज करेंगे हम आपका इलाज नहीं कर सकते आपको जहां शिकायत करना कर दो और जनरल वार्ड में आपको शिफ्ट करेंगे या आप कहीं भी जा सकते हैं आईसीयू वार्ड में आपको नहीं रखेंगे और ना ही आपका इलाज हम कर सकते हैं आप जरा जरा सी बात को मीडिया पर दे देते हैं तुम जैसे गरीबों के साथ ऐसा ही किया जाए तभी आप सही होंगे मीडिया वाले आपकी न्यूज बना लेंगे और चले जाएंगे परंतु इलाज तो हमें ही करना है हम जैसा कह रहे हैं वैसा करो और मीडिया में खबर चल जाने से हमारा कोई कुछ नहीं बिगड़ेगा स्टाफ को भी सहयोग करने से मना किया अस्पताल प्रबंधन को इस संबंध में अवगत कराया गया है उनके तरफ से भी कोई सही जवाब नहीं मिल पाने से मरीज के परिजन परेशान हो रहे हैं जिला प्रशासन इस और ध्यान देकर संबंधित डॉक्टर पर समुचित कार्रवाई के निर्देश दें और मरीज के परिजन को मरीज का इलाज जिला अस्पताल में ही करने का आश्वासन प्रदान करें ! जिससे आम जनता में संदेश अच्छा जाए कि केंद्र व मध्यप्रदेश शासन के द्वारा चलाए जा रही स्वास्थ्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके!

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button