बैतूल

Betul News : ट्रेड यूनियन की औद्योगिक हड़ताल का समर्थन करेंगे कोल पेंशनर 

Betul News: Coal pensioners will support the industrial strike of the trade union.

एचएमएस की बैठक में लिया निर्णय, क्लेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

Betul News : ट्रेड यूनियन की औद्योगिक हड़ताल का समर्थन करेंगे कोल पेंशनर 

 WHATSAPP GROUP
Join Now

Betul News : (बैतूल)। कोल माइन सेवानिवृत्ति कर्मचारी संघ एचएमएस की बैठक गुरुवार 15 फरवरी को शहीद भवन में आयोजित की गई। अध्यक्ष डीके साहू ने बैठक में 31 जनवरी 2024 को अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग के संबंध में सभी पेंशनरों को जानकारी दी। उन्होंने बताया अगले माह मार्च में बिलासपुर में कोल मंत्रालय अतिरिक्त सचिव श्रीमती बरार के साथ बैठक होगी। इस बैठक में सभी पांच मांगों पर पूर्ण विचार किया जाएगा। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर आज 16 फरवरी की हड़ताल का कोल माइंस सेवा निवृत्त कर्मचारी संघ एचएमएस जिला बैतूल समर्थन करेगा।

खबर ये भी हैं : Betul News : मांझी सरकार ने आदिवासी युवकों के साथ हुई घटना के खिलाफ जाताया आक्रोश 

Betul News : ट्रेड यूनियन की औद्योगिक हड़ताल का समर्थन करेंगे कोल पेंशनर 

Betul News : ट्रेड यूनियन की औद्योगिक हड़ताल का समर्थन करेंगे कोल पेंशनर 

कोल पेंशनरों की मांगों का एक पत्र कलेक्टर को सौंपा जाएगा। महामंत्री डीआर झरबडे ने बताया कि जिन पेंशनर कामगारों के बच्चे विकलांग है उनका भी फॉरमेट आ गया है, जिसे भी भरा जाना है। उन्होंने पेंशनरों से अपील की है कि दिव्यांग बच्चों के सर्टिफिकेट व पांच पासपोर्ट साइज फोटो लेकर अगले माह की बैठक में आए, उनका फॉर्म भरा जाएगा। आने वाले समय में यदि पेंशनर की मृत्यु हो जाती है तो उन दिव्यांग बच्चों को भी कोल इंडिया से पेंशन मिलेगी।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आज 16 फरवरी को संयुक्त मोर्चा ट्रेड यूनियन की औद्योगिक हड़ताल का सभी समर्थन करेंगे। सभी कोल पेंशनर आज 16 फरवरी को सुबह 11 बजे शहीद भवन में एकत्रित होंगे। बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष डीके साहू, महामंत्री डीआर झरबडे, माणिकराव कापसे, उपाध्यक्ष अजय सिंह राजपूत, दिनेश शर्मा, रामदास पंडाग्रे, तुलसीराम, रायमल वरवडे, पूरनलाल, मंगल, शिवप्रसाद मालवी, डीडी लोखंडे, शिवकुमार धाडसे, अजाबराव भूमरकर, नागोराव वागद्रे, भोजराज वागद्रे, शिवदयाल चौकीकर, रूपलाल पाल, इशरार अहमद खान, राजेश अवस्थी, सुखराम पवार आदि उपस्थित रहे।

खबर ये भी हैं : Betul Today News : उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल से कलेक्टर ने की सौजन्य भेंट

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button