Athner News: पोकलेन बताओ इनाम पाओ, अधिकारियों की फर्जी चिट्ठी की जांच जरूरी
Athner News: पोकलेन बताओ इनाम पाओ, अधिकारियों की फर्जी चिट्ठी की जांच जरूरी
Athner News: कुछ दिन पहले आठनेर क्षेत्र में अवैध कुआ खुदाई के दौरान तहसीलदार और अन्य अधिकारियों ने जो कार्रवाही की वह पूरी कार्रवाही पोकलेन के गायब हो जाने से संदेह के घेरे में आ गई है। बाकायदा एक पत्र पर पोकलेन का जप्त होना अधिकारी स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन यह पोकलेन अभी थाने में भी नजर नहीं आती। इस मामले में थानेदार प्रेस नोट को ही फर्जी बता देती है। ऐसे में सवाल उठता है कि जिस चिट्ठी में तहसीलदार जैसे जिम्मेदार अधिकारियों के हस्ताक्षर है।

वह पत्र फर्जी है तो इसकी जांच कलेक्टर को करनी चाहिए। जांच में जो जिम्मेदार पाए जाए उन पर कठोर कार्रवाही हो ऐसी उम्मीद की जा सकती है।
Athner News: पटवारी आर आई नायब तहसीलदार भी झूठे
तथाकथित अवैध खुदाई को लेकर जो प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी उस प्रेस विज्ञप्ति में पटवारी आरआई और नायब तहसीलदार के साथ-साथ तहसीलदार के भी हस्ताक्षर वाला लेटर भी जारी किया गया था। जिसमें तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों के हस्ताक्षर भी हैं।

इस पत्र में बताया जा रहा है कि पोकलेन भी जप्त हुई है, लेकिन मौके पर पोकलेन नहीं होने से राजस्व के ये अधिकारी भी उलझते दिखाई देते हैं। अगर यह पत्र फर्जी है तो खबर जारी होने के बाद प्रकाशित भी हुई, लेकिन कोई अधिकारी ने इस पर सवाल नहीं उठाया। इसके बाद लगता है कि राजस्व अधिकारी एक साथ झूठ बोल रहे हैं। सच्चाई सामने लाने के लिए अधिकारियों को इस मामले की गहन जांच करनी चाहिए।
Athner News: थानेदार बोली फर्जी है विज्ञप्ति
कार्रवाही के दिन बाकायदा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी होती है जिसमें तहसीलदार नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक और पटवारी के हस्ताक्षर वाला पत्र भी संलग्न होता है। इसमें बताया जाता है कि पोकलेन भी जप्त हुई है, लेकिन थाने में पोकलेन ना होने के सवाल पर थानेदार विज्ञप्ति को फर्जी बताते हुए तहसीलदार की कार्रवाही पर सवाल उठाते हुए कहती है कि हमारे द्वारा अगर पोकलेन लेने के संबंध में कोई पावती जारी की गई हो तो बताएं हमारे पास कोई पोकलेन नहीं है।

____________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



