बैतूलCrime

Betul Crime News : 13 करोड़ के भ्रष्टाचार में तू तेरा देख वाली स्थिति

Betul Crime News: In the corruption of 13 crores, you see the situation

Betul Crime News : भीमपुर और भैंसदेही विकासखंड में स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर हुआ 13 करोड़ का गपला, अब आला अधिकारियों के लिए गले की फांस बन गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के जो अधिकारी विकासखंड मुख्य कार्यपालन अधिकारी थे।

Betul Crime News

उन पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। शुरुआत में तो संविदा कर्मियों पर तलवार लटकी थी, लेकिन यह तलवार अब आला अधिकारियों की गर्दन पर भी बताई जा रही है। 3 साल तक घोटाले की कहानी चलती रहे और जवाबदारों को हिस्सा ना मिले यह कहानी लोगों को हजम नहीं हुई। वही कमिश्नर को भी इस कहानी में वजन नजर नहीं आया। जिसके चलते अब जिम्मेदार लोगों को अनुभवी व्यक्ति तू तेरा देख वाली स्थिति में छोड़कर हाथ खड़े कर चुके हैं।

Betul Crime News : भाजपाइयों की भी भागीदारी

13 करोड़ की के घोटाले की पटकथा में सिर्फ अधिकारियों की भूमिका ही नहीं है। इसमें भाजपा के नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं जिन लोगों के नाम आए हैं उन पर भी संगठन का चाबुक नहीं चला है। इसके बाद भ्रष्टाचार में सबकी मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं राजनीतिक प्रभाव के चलते अब तक गिरफ्तारी भी किसी आरोपी की नहीं हो पाई है।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button