बैतूल

Betul News : रक्तदान के लिए बैतूल के अनिल पेशवे को मिलेगा नेशनल अवार्ड

Betul News: Anil Peshwe of Betul will receive National Award for donating blood.

  • मंदसौर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में 28 को होंगे सम्मानित

  • 20 वर्ष से रक्तदान के क्षेत्र में निभा रहे अतुलनीय भूमिका

Betul News : रक्तदान के लिए बैतूल के अनिल पेशवे को मिलेगा नेशनल अवार्ड

WHATSAPP GROUP
Join Now

Betul News : (बैतूल)। रक्तदान के क्षेत्र में पिछले 20 वर्षों से कार्यरत बैतूल के अनिल पेशवे आगामी 28 फरवरी 2024 को मंदसौर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे, उन्हें यह सम्मान ऑल इंडिया रक्त सेवक के लिए दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। पूरे भारत के सेवाभावियों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अनिल पेशवे रक्त जीवन सारथी बैतूल संस्था से जुड़े हुए हैं, वह काफी समय से जरूरतमंदों के लिए काम कर रहे हैं, जिस भी मरीज को रक्त की आवश्यकता होती है श्री पेशवे हर संभव मदद करते हैं।

खबर ये भी हैं :  Betul Today News : अरविंद मालवीय हुए सम्मानित, साहित्यकार मिलन समारोह संपन्न

Betul News : रक्तदान के लिए बैतूल के अनिल पेशवे को मिलेगा नेशनल अवार्ड

Betul News : रक्तदान के लिए बैतूल के अनिल पेशवे को मिलेगा नेशनल अवार्ड

यही कारण है कि उन्होंने 50 से अधिक बार रक्तदान कर कई जिंदगी बचाई है। रक्तदान के क्षेत्र में उनके इसी जज्बे को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। पिछले वर्ष 2023 में भी अनिल पेशवे को ऋषिकेश में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। यह बैतूल के लिए गौरव का विषय है वहीं रक्तदान के क्षेत्र में काम कर रही बैतूल की विभिन्न समितियां के लिए भी प्रेरणात्मक विषय है। अनिल ने बताया कि रक्तदान महादान है। जीवन में रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। इसलिए किसी एक मनुष्य में रक्त की पूर्ति को दूसरे मनुष्य द्वारा किए गए रक्तदान द्वारा ही पूर्ण किया जा सकता है।

खबर ये भी हैं :  Betul News : पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर भारत यात्रा पर निकले रॉबिन 

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button