बैतूल

Betul News : बैतूल रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने से मौत 

Betul News: One person dies after being hit by a train on Betul railway line

Betul News : बैतूल रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने से मौत 
Betul News :
बैतूल-इटारसी रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है। उसका शव रेल पटरी के पास कटा हुआ मिला है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जीआरपी पुलिस को आज करीब 10 बजे रेलवे से इस मृतक के बारे में मेमो प्राप्त हुआ था। मौके पर पहुंचे प्रधान आरक्षक ने जांच शुरू की तो रेलवे सदर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति ट्रेन से कटी हालत में पड़ा मिला है।

प्रधान आरक्षक रवीश कुमार ने बताया कि मृतक का शव क्षत विक्षत हालत में मिला है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। कपड़ों से वह सामान्य परिवार का नजर आ रहा है। शव पर नीले रंग की पेंट और चेक की शर्ट पहने हुए है। फिलहाल मौके से शव उठवाकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच के लिए आमला से उप निरीक्षक प्रमोद पाटिल भी पहुंचे है।

बता दें कि दो दिन पहले इसी स्थान से थोड़ी दूर मोड़ पर भगत सिंह वार्ड का युवक ट्रेन की चपेट में आकर कट चुका है। उसका शव डॉन बोस्को के पास रेल पटरी के करीब पगडंडी पर मिला था। वह रात भर से लापता था। सुबह उसकी लाश पटरी पर पाई गई थी।

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button