Betul sand mafia: रेत में राज़, माफिया का अंदाज़, चक्कर रोड पर पठान का राज
Betul sand mafia: Secrets in the sand, mafia style, Pathan's rule on Chakkar Road
Betul sand mafia: जिले के चक्कर रोड क्षेत्र में इन दिनों रेत का काला कारोबार चरम पर है। यहां रेत का अवैध डंपिंग कारोबार खुलेआम चल रहा है, और खनिज विभाग आंख मूंदे बैठा है। जानकारी के अनुसार, इस पूरे अवैध धंधे का संचालन एक पठान नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है, जो खुलेआम रेत की अवैध डंपिंग कर रहा है।

Betul sand mafia: खनिज विभाग के अधिकारी का कहना
जब इस पूरे मामले में खनिज विभाग के अधिकारी नागवंशी जी से बात की गई, तो उन्होंने साफ कहा: “इस क्षेत्र में किसी को भी रेत खनन या डंपिंग की अनुमति नहीं दी गई है। अगर कोई कर रहा है तो वह पूर्णतः अवैध है।” अब सवाल यह उठता है कि जब अनुमति नहीं है तो रेत के टीलों से भरी ट्रॉलीयां किसकी छत्रछाया में सड़कों पर दौड़ रही हैं? और अधिकारी जानकारी मिलने के बाद भी खबर छपने का इंतेज़ार कर रहे है।
Betul sand mafia: जेब काटने का नया तरीका
रेत माफियाओं ने जनता की जेब काटने का नया तरीका निकाल लिया है। पहले जहां ट्रॉली की लंबाई 100 फीट होती थी, वहीं अब उसे घटाकर 90 और 89 फीट कर दिया गया है। यानी पहले की तरह रेत की मात्रा तो कम कर दी गई, लेकिन दाम पहले से दोगुने वसूल किए जा रहे हैं। जनता को न रेत का माप मिल रहा है, न दाम का हिसाब। सीधी बात मात्रा घटी, कीमत बढ़ी, और मुनाफा सीधा माफिया की झोली में गया।

Betul sand mafia: ट्रैक्टर का हो रहा कमर्शियल उपयोग
इतना ही नहीं, जिन ट्रैक्टरों को खेती के काम के लिए पंजीकृत किया गया था, अब वही ट्रैक्टर कमर्शियल उपयोग में लाए जा रहे हैं।।यह न केवल कृषि कानूनों का खुला उल्लंघन है, बल्कि सरकार को टैक्स में भी भारी नुकसान पहुंचा रहा है।
Betul sand mafia: स्थानीय लोगों का कहना
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय रेत से लदी ट्रॉलीयों का शोर पूरे क्षेत्र में गूंजता है, लेकिन प्रशासन की नींद नहीं टूटती। धीरे-धीरे पूरा इलाका रेत के टीलों में तब्दील होता जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी बस बयान देने में व्यस्त हैं।
Betul sand mafia: अब सवाल सिर्फ इतना है:
क्या खनिज विभाग को ये रेत के पहाड़ नहीं दिखते या फिर माफियाओं की धूल ने उनकी आंखें बंद कर दी हैं?
____________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



