Betul News : 20 साल से पेंशन निर्धारण के लिए भटक रहा सेवानिवृत प्राचार्य
Betul News: Retired workshop wandering for Pension Vihar for 20 years
सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण विभाग को ज्ञापन सौंपकर लगाई न्याय की गुहार

| WHATSAPP GROUP |
|
Betul News : (बैतूल)। शिक्षा विभाग में 35 से 40 साल तक सेवाएं देने के बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद अपना हक हासिल करने के लिए एडियां रगड़नी पड़ रही हैं। सरकारी मकड़जाल की वजह से न तो उनका जीपीएफ ही समय पर जारी हो रहा और पेंशन के मामले तो कई कई महीने से लटके हुए हैं। रिटायरमेंट के बाद अपने वित्तीय देयकों के लिए परेशान शिक्षक आरजी वर्मा ने इस बात का खुलासा किया है। आरजी वर्मा 2002 में 30 अप्रैल को कन्या हाई स्कूल सदर से सेवानिवृत्त हुए थे, 20 साल से अधिक समय बीत गया, लेकिन उनके पेंशन निराकरण जीसीएफ निर्धारण भुगतान आज भी लंबित है। इस मामले में उन्होंने सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण विभाग को ज्ञापन सौंपकर प्रकरण के निराकरण की मांग की है।
खबर ये भी हैं : Chhidwara News : 19 वा नि:शुल्क अंतरराष्ट्रीय युवक यूवती परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ
विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद 20 साल बाद भी सेवानिवृत प्राचार्य आरजी वर्मा पेंशन निराकरण जीसीएफ निर्धारण भुगतान की मांग को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं। विभागीय स्तर पर सुनवाई नहीं होने से आहत होकर उन्होंने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी से न्याय की गुहार लगाई है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि समय समय पर प्रकरण के निराकरण के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय में आवेदन दिये थे, लेकिन कभी भी कोई लिखित उत्तर नही दिया गया।
स्थापना शाखा द्वारा मौखिक रूप से बताया गया कि सेवा पुस्तिका नहीं मिल रही है। सेवानिवृत्त आरजी वर्मा का कहना है कि मेरी सेवा पुस्तिका की द्वितीय प्रति स्थापना शाखा में जमा की थी, इसके बाद भी प्रकरण का निराकरण नही किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा विशेष रूप से कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल कलेक्टर की कमान सौंपी है ताकि गरीब और वंचितों को न्याय मिल सके। इस मामले में सेवानिवृत प्राचार्य कलेक्टर से न्याय की आस लगाए बैठे हैं।
खबर ये भी हैं : Betul Today News : अरविंद मालवीय हुए सम्मानित, साहित्यकार मिलन समारोह संपन्न



