Uncategorized

demo

  • एसडीएम-तहसीलदार के साथ किया स्थल निरीक्षण

  • मेडिकल कॉलेज निर्माण की कार्यवाही के लिए कलेक्टर को भेजा पत्र

Betul News : (बैतूल)। विधानसभा चुनाव के पहले विधायक हेमन्त खण्डेलवाल के विशेष प्रयासों से  तात्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बैतूल में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत कर जिलेवासियों को चिकित्सा सुविधाओं की बडी सौगात दी थी। मेडिकल कालेज निर्माण के लिए 25 एकड भूमि की आश्यकता के मददेनजर बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल द्वारा भूमि चयन की कवायद शुरू कर दी है। (Betul News)

जिसमें जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो सके। बैतूल विधायक द्वारा प्रशासनिक अधिकारियो के साथ मेडिकल कॉलेज के लिए जिला मुख्यालय के आसपास 3-4 स्थानों पर भूमि का अवलोकन किया गया, जिसमें से कोसमी पटवारी हल्का नम्बर 30 के अंतर्गत 17.678 हेक्टर भूमि उपयुक्त पाई जाने पर मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित की गई।

खबर ये भी हैं : Betul Newe:बजरंग दल ने पकड़ा गौ तस्करों को

उपयुक्त पाई गई कोसमी की भूमि (Betul News)

बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने रविवार को प्रभारी एसडीएम राजीव कहार एवं तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव के साथ मेडिकल कॉलेज के लिए कोसमी ग्राम के पटवारी हल्का न0 30 की भूमि का अवलोकन किया । खसरा नम्बर 45/1,48/2, 38,39,41/1,51/3 की 17.678 हेक्टर (43.64 एकड) पहाडी एवं आबादी की भूमि मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए उपयुक्त पाई गई। उक्त भूमि पर मेडिकल कॉलेज निर्माण संबंधित कार्यवाही के लिए बैतूल विधायक ने कलेक्टर को पत्र भेजा है।

खबर ये भी हैं :  Betul Samachar : श्रद्धालुओं ने माता को चढ़ाया श्रृंगार

Related Articles

Back to top button