ट्रेंडिंग

Husband Wife Funny Jokes : बीवी- आप सुलेमान की बीवी के जनाजे पर नहीं गए, पति- किस मुँह से जाऊँ…

Husband Wife Funny Jokes, Hindi Funny Jokes, Hindi Jokes, Viral Hindi Jokes, Funny Jokes, Hindi Jokes, Jokes, Jokes,10 funniest jokes, 100 funny jokes to,Pati Patni funny, jokes funny Jokes,

Husband Wife Funny Jokes : बीवी- आप सुलेमान की बीवी के जनाजे पर नहीं गए... पति- किस मुँह से जाऊँ

WHATSAPP GROUP
Join Now

Husband Wife Funny Jokes : आज कल की भागमभाग जिंदगी में हर किसी के लिए हंसना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसकी वजह से हमारा मन प्रसन्न रहता है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Husband Wife Funny Jokes)

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Husband Wife Funny Jokes)

खबर ये भी हैं : Short funny jokes : एक शराबी रोज शिव मंदिर में सर टेकता था, एक दिन पुजारी ने मंदिर में शिव की जगह गणेश की मूर्ति रखी…

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Husband Wife Funny Jokes)

Funny Jokes: एक पति सुबह-सुबह अखबार पढ़ रहा था, जिसमें एक जगह लिखा था – ‘पत्नी छोड़ो, झोला पकड़ो’....

पत्‍नी – सुनो जी, अगर आपके बाल इसी
रफ्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्‍हें तलाक दे दूँगी।
पति – या अल्‍लाहा।
और मैं पागल इनको बचाने की
कोशिश कर रहा था।

खबर ये भी हैं :  Majedar jokes : TV Reporter ने एक जख्‍मी से पूछा.. जब बॉम्‍ब गिरा तो क्‍या वो जोरसे गिरा ? जख्‍मी गुस्‍से से…

पत्‍नी – शादी के दस साल हो गए और एक
आप हैं जो आज तक कहीं घुमाने तक नहीं
ले गए….
पति – ठीक है आज घूमने चलेंगे
शाम को पति, पत्‍नी को लेकर श्‍मशान घाट ले गया।
पत्‍नी गुस्‍से से बोली – छि: श्‍मशान भी कोई
घूमने की जगह होती है…
पति – अरे पागली लोग मरते है यहॉं आने के लिए…

खबर ये भी हैं :  Husband Wife Funny Jokes : पति ने पत्‍नी से कहा- आज मैंने बाजार में तुम्‍हारी जैसी ही एक लड़की देखी! पत्‍नी- पसंद आई?…

पत्‍नी – तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद
करते हो, अब बंद करो…
पति – और तुम ब्‍यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा
करके आती हो उसका क्‍या?
पत्‍नी – वो तो मैं तुम्‍हें सुंदर लगूं इसलिए
पति – पगली तो मैं भी तो इसलिए
पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे।

खबर ये भी हैं :  Husband Wife Funny Jokes : पति – दिन भर सोती रहती हो, प‍त्‍नी – अब मैं आराम भी ना करूं.. पति- उठो, चाय बना दो जल्‍दी से…

पत्‍नी – मैं हर रोज पूजा करती हूँ,
काश एक दिन श्री कृष्‍ण के दर्शन हो जायें।
पति – इसमें क्‍या है,
बस एक बार मीराबाई बन के जहर पी ले,
श्री कृष्‍ण क्‍या, सारे भगवान के दर्शन
हो जायेंगे।

खबर ये भी हैं :  Majedar jokes : हम भारतीयों को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, भले ही घर का कोई भी बच्‍चा तुतलाता न हो…

हसबेंड ने आफिस में बैठे बैठे
फेसबुक पर पोस्‍ट किया
“पंछी बनू उड़ता फिरूं मस्‍त गगन में”
तभी वाइफ का कमेंट आया…
“धरती छूते ही सब्‍जी ले आना अपने
भवन में.. वरना एक भी बाल नहीं
बचेंगे तुम्‍हारे चमन में!”

खबर ये भी हैं :  Majedar jokes : off- line र‍हता हूँ तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं परिवार की ही चिंता रहती है….

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button