बैतूलCrime

Illegal Teak: अवैध सागौन पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही

Illegal Teak: Forest department's big sale of illegal teak

Illegal Teak: वन माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत वन विभाग ने एक और बड़ी सफलता अर्जित की है। 12 मई को दक्षिण वनमंडल विजयानन्तम के वनमंडलाधिकारी टी.आर. के मार्गदर्शन और ताप्ती (सा.) के वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री दयानंद डेहरिया के निर्देशन में ग्राम बोरगांव जीन में अवैध फर्नीचर निर्माण गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में वनमंडल स्तरीय उड़नदस्ता टीम प्रभारी राजेश शर्मा, वनपाल और परिक्षेत्र अधिकारी दयानंद डेहरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Illegal Teak

Illegal Teak: अवैध रूप से संग्रहित 160 नग सागौन चिरान बरामद

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनिरुद्ध उर्फ बाबूलाल मालवी, राजेश वल्द छोटेलाल मालवीय, रमेश शालिग्राम मालवी और राजू बाबूलाल मालवी शामिल हैं। इन सभी के निवास स्थानों से अवैध रूप से संग्रहित 160 नग सागौन चिरान बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹50,000 बताई गई है। आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Illegal Teak

Illegal Teak:मोहम्मद इफ्तिखार खान साहित अन्य ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में मोहम्मद इफ्तिखार खान, ओंकारनाथ मालवीय (परिक्षेत्र सहायक – सेहरा), राजेश शर्मा (वनपाल), प्रदीप परिहार, कृष्ण कुमार दंडोलिया, भैयालाल कुमरे, जितेंद्र चौकीकर, प्रतीक मोहरे, श्रीमती अनीता सलामे, प्रियंका डहरिया, सोनू पुण्डे, ललिता उईके, देवकरण भारती, विजय पिपरधे, केशव राने, लेखराज धाकड़ और शुभम राठौड़ (वनरक्षक) प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Illegal Teak

Illegal Teak: वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वनों की अवैध कटाई, लकड़ी तस्करी और फर्नीचर निर्माण जैसे गैरकानूनी कार्यों के खिलाफ ऐसे अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button