Indore

Indore News: इंदौर में अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई, रजिस्ट्री होगी शून्य, कॉलोनाइज़र लौटाएंगे पैसे

Indore News: Big action on illegal colonies in Indore - registry will be void, colonizers will return the money

Indore News: इंदौर में अवैध कॉलोनियों में की गई प्लॉटों की रजिस्ट्री को शून्य कराया जाएगा। कॉलोनाइजरों को प्लॉट धारकों को राशि भी वापस करना होगी। इसके लिए कॉलोनी सेल को प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इंदौर में यातायात सुधार की मुहिम को पुनः शुरू किया जाएगा। यह मुहिम स्वच्छता सर्वेक्षण के चलते रुकी हुई थी।

Indore News

Indore News: कलेक्टर ने दी जानकारी, अधिकारियों के साथ हुई बैठक

यह जानकारी आज यहां कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा ली गई समय सीमा के पत्रों के निराकरण (टीएल) की बैठक में दी गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, राजेन्द्र रघुवंशी तथा श्रीमती निशा डामोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Indore News: अवैध कॉलोनियों से अनियोजित विकास होता है- कलेक्टर

बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि अवैध कॉलोनियों से अनियोजित विकास होता है। अवैध कॉलोनियां शहर के लिए घातक हैं। इंदौर में अभियान चलाकर अवैध कॉलोनाइजरों के विरुद्ध अनेक तरह की कार्रवाई की जा रही है। बड़ी संख्या में एफआईआर भी दर्ज कराई गई हैं। अब इंदौर में अवैध कॉलोनियों में विक्रयित प्लॉटों की रजिस्ट्री को शून्य करने की कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है।

Indore News: कोर्ट के माध्यम से शुरू होगी प्रक्रिया

कॉलोनाइजरों को प्लॉट धारकों को राशि भी वापस करना होगी। कॉलोनी सेल को निर्देशित किया गया है कि वे जिन कॉलोनियों के संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है, प्रकरण कोर्ट में चल रहे हैं, कॉलोनी अवैध घोषित की गई है, उन मामलों में रजिस्ट्री शून्य करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। इस संबंध में कोर्ट में आवेदन लगाकर प्रक्रिया प्रारंभ करें।

Indore News

Indore News: शिकायतों के निराकरण को दी जाए प्राथमिकता: कलेक्टर

बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विभागीय कार्यों के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज शिकायतों के निराकरण को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का संतोषजनक और सकारात्मक निराकरण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

Indore News

Indore News: आमजन की समस्याओं का प्रभावी समाधान

 यदि किसी भी अधिकारी द्वारा लापरवाही या उदासीनता बरती जाती है, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोक सेवा गारंटी के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण को भी निर्धारित समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे भिक्षावृत्ति मुक्त इंदौर बनाने के अभियान को निरंतर जारी रखें।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Kartik Trivedi

Kartik Trivedi is the Editor in Chief of Yatharth Yoddha Digital Desk and He is also the youngest Publisher and Editor of Medhavi Samachar.

Related Articles

Back to top button