बैतूल

Shahpur News : शौचालय कि नहीं होती साफ सफाई। जनता हो रही परेशान

Shahpur News : Toilets are not cleaned. public is getting worried

Shahpur News : शाहपुर नगर परिषद द्वारा बनाए गए बस स्टैंड के शौचालय की स्थिति बेहद दयनीय है। लाखों रुपए खर्च कर बने इस शौचालय में साफ-सफाई न होने के कारण वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मच्छरों और मक्खियों से भरे इस शौचालय में दवाइयां तक नहीं डाली जा रही हैं, जिससे वहां बदबू और अस्वच्छता का माहौल बना हुआ है।

Shahpur News: शौचालय की बदहाली और देखरेख का अभाव

बस स्टैंड पर बने इस शौचालय की साफ-सफाई के लिए कोई सफाईकर्मी नियुक्त नहीं किया गया है। देखरेख के अभाव में शौचालय की हालत इतनी खराब हो गई है कि कुछ समय पहले असामाजिक तत्वों ने इसकी सीटें तोड़ दी थीं। लेकिन नगर परिषद ने अभी तक इसे बदला या मरम्मत करवाने की जहमत तक नहीं उठाई।  

Shahpur News: नगर परिषद की लापरवाही

शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष और पार्षदों का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है। सरकार से हर साल सफाई के नाम पर लाखों रुपये दिए जाते हैं, लेकिन इसका सही उपयोग नहीं हो रहा। बस स्टैंड पर न तो सफाई की व्यवस्था है और न ही कड़ाके की ठंड में अलाव जलाने के लिए लकड़ी की।  

Shahpur News

Shahpur News: स्थानीय निवासियों की नाराजगी

शाहपुर के निवासी शुभम वाजपेई ने कहा, “बस स्टैंड के शौचालय की कोई सफाई नहीं होती। ठंड में नगर परिषद को अलाव जलाने की व्यवस्था करनी चाहिए थी, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया।”  

Shahpur News: सीएमओ का गोलमोल जवाब

इस संबंध में शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ श्री श्रीवास्तव से जब फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा, “मैं अभी जाकर देखता हूं और सफाई करवाता हूं।” लेकिन जब अलाव की व्यवस्था पर सवाल किया गया, तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए फोन काट दिया।  

  • यह भी पढ़े : Betul Gram Panchayat corruption: भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, बैतूल जिले की ग्राम पंचायत केकड़ियाकलां में फर्जी भुगतान मामला

Shahpur News: जनता की मांग

शाहपुर के नागरिकों ने मांग की है कि बस स्टैंड के शौचालय की तुरंत मरम्मत और सफाई करवाई जाए। साथ ही ठंड के मौसम को देखते हुए अलाव जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्था की जाए। नगर परिषद को इन समस्याओं पर ध्यान देकर अपनी जिम्मेदारियों का पालन करना चाहिए।  

Shahpur News

शाहपुर जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर ऐसी लापरवाही न केवल प्रशासन की छवि खराब करती है, बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य और सुविधा पर भी सवाल खड़े करती है। देखा जाए तो महिलाओ को ज्यादा दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा।

शाहपुर संवाददाता राजेश नगदे की खबर।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button