Betul Samachar : विशाल हिंदू वाहिनी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बने अखिलेश
Betul Samachar: Akhilesh becomes state president of Vishal Hindu Vahini organization

Betul Samachar : (बैतूल)। विशाल हिंदू वाहिनी संगठन ने बैतूल जिले के सेवाभावी युवा अखिलेश उर्फ बिट्टू ठाकुर को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। उल्लेखनीय है कि विशाल हिंदू वाहिनी राष्ट्रीय स्तर का संगठन है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव शुक्ला द्वारा महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीता चौलिया की अनुशंसा पर अखिलेश ठाकुर की नियुक्ति की गई है। अखिलेश की नियुक्ति के साथ ही उन्हें मनोनयन पत्र भी जारी कर दिया गया है।
साथ ही यह अपेक्षा की गई है कि वह संगठन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए संगठन द्वारा दिए गए पदभार का पालन करेंगे और आगे पद की गरिमा के साथ गोपनीयता को बनाए रखेंगे। अगले कार्यक्षेत्र में संगठन का विस्तार करते हुए लगातार सामाजिक हित में जागरुक रहेंगे। संगठन ने नियुक्ति के साथ ही बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।



