Betul Bar Owner News: कहते हैं प्यार अंधा होता है – न उम्र देखता है, न समाज की मर्यादा, न रिश्तों की मजबूरियाँ। ऐसा ही एक मामला बैतूल शहर के सदर इलाके में सामने आया है, जहाँ एक मुस्लिम महिला और एक शादीशुदा युवक का संबंध क्षेत्र में चर्चा और विवाद का विषय बन गया है।

Betul Bar Owner News: प्राप्त जानकारी के अनुसार, सदर मस्जिद के सामने एक आलीशान मकान इन दिनों मोहल्ले वालों की नींद उड़ा रहा है। बताया जा रहा है कि इस मकान में एक मुस्लिम महिला, जिसने अपने पति को त्याग दिया है, एक शादीशुदा युवक के साथ रह रही है। यह युवक टिकारी क्षेत्र का मूल निवासी है और करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। वह महंगी काली गाड़ियों का शौकीन है और हाल ही में उसने महिला के लिए यह मकान बनवाया है, जिसकी नगरपालिका से कोई अनुमति नहीं ली गई।
- यह भी पढ़ें: Betul crime rate: वर्ष 2019 के मुकाबले 2025 में आधे से भी कम हुए बैतूल जिले में अपराध…
Betul Bar Owner News: बिना अनुमति बना मकान, मोहल्ले में बढ़ा तनाव
इस अवैध निर्माण को लेकर मोहल्ले में नाराजगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय इस घर में अक्सर शराब पार्टी होती है, तेज आवाज में म्यूजिक बजता है और कई बार शराब के नशे में झगड़े भी होते हैं। कई पड़ोसी इस कारण से मानसिक तनाव में हैं, लेकिन अब तक किसी प्रशासनिक कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है।

Betul Bar Owner News: शादीशुदा होते हुए भी प्रेमजाल में उलझा
सूत्रों के अनुसार, यह युवक पहले से शादीशुदा है और उसके दो बड़े बच्चे भी हैं। लेकिन अब वह अपने परिवार से दूरी बना चुका है और उस महिला के चक्कर में इस कदर उलझ गया है कि उसने अपने पूरे जीवन की दिशा ही बदल दी है। उसके द्वारा शहर में एक बड़ा बियर बार भी खोला जा रहा है, जिसके संचालन में भी यह महिला संलग्न बताई जा रही है।

Betul Bar Owner News: मोहल्ले में फैली असंतोष की लहर
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह का व्यवहार समाज में गलत संदेश दे रहा है। एक तरफ जहां यह अवैध संबंध और अनाधिकृत निर्माण नियमों का उल्लंघन है, वहीं दूसरी ओर देर रात होने वाली शराब पार्टी और लड़ाई-झगड़े मोहल्ले के शांत माहौल को बिगाड़ रहे हैं। कई लोगों ने इस संबंध में शिकायत करने की बात कही है।
- यह भी पढ़ें: Illegal Gambling Betul: रामा का जुए में बोलबाला
____________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



