Betul Crime News: गड़ा टूल पर कर्मचारियों ने एक बस हेल्पर के साथ मारपीट करें जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पहले ग्रामीणों ने भी इस टोल को लेकर प्रदर्शन किया था कांग्रेस भी इस मामले को लेकर उग्र दिखाई देती रही है वहीं पिछले दिनों सत्ता के नेताओं ने उनके अधिकारियों के साथ बातचीत की थी उसके बाद भी गुंडागर्दी होने से शासन और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं वीडियो में दिखाई दे रहा है किस तरह बस से उतर कर हेल्पर की पिटाई की जा रही है अगर इसी तरह का रवैया राहत टोल के चक्कर में हत्या भी हो सकती है।

यह भी पढ़े: Betul News: बैतूल-इंदौर फोरलेन पर गढ़ा टोल प्लाजा के खिलाफ चक्काजाम, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प !
Betul Crime News: हमने तो आतंकवादी पाले
जब यह मारपीट की घटना हुई तब प्रत्यक्ष देखने वालों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस दौरान टोल के अधिकारी कह रहे थे कि हमने तो आतंकवादी पाले हैं अगर यह बदमाश है तो उनकी जानकारी भी पुलिस को होनी चाहिए इसके बाद टूल संचालक के रसूख का अंदाजा लगाना सहज है की किस तरह से अब तथा कथित आतंकवादी टोल का संचालन करेंगे।
यह भी पढ़े: Today Betul News: बैतूल में अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, पुलिस की सतर्कता से टली संभावित घटना
Betul Crime News: बस संचालक को मैं आक्रोश

जिस तरह की घटना टोल पर हुई है उसको देखते हुए बस संचालकों में आक्रोश फैल गया है टोल संचालक की आतंक वाली धमकी से जिले की फिजा खराब सकती है
यह भी पढ़े : Betul News: केकड़ियाकलां में फर्जी वेंडरों का हो रहा भला, सीएम कार्यक्रम में लगे वाहनों का फर्जी भुगतान
__________________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



