Betul News: केकड़ियाकलां में फर्जी वेंडरों का हो रहा भला, सीएम कार्यक्रम में लगे वाहनों का फर्जी भुगतान
Betul News: ट्रांसपोर्ट वेंडर नहीं होने के बावजूद मोरसे को पंचायत ने किया वाहनों का भुगतान
Betul News: बैतूल जिले की भीमपुर जनपद की पंचायतें अपने भ्रष्टाचार के लिए प्रसिद्धि पा चुकी है। 54 पंचायतों में इक्का दुक्का पंचायत ही होगी जहा नियमों का अक्षरस: पालन किया जाता हो पंचायतों कर्मचारियों के इस रवइए का प्रमुख कारण जिला सीईओ द्वारा कार्यवाही ना करना है।

यह भी पढ़े : Shivraj Son Engagement: शिवराज सिंह चौहान के परिवार में शहनाई, बेटे कार्तिकेय की सगाई तय, जाने कौन है होने वाली बहु
Betul News: भीमपुर जनपद से तो हर विषय में मात्र कारण बताओ नोटिस ही जारी होते है। इन सब तथ्यों का जीवन्त उदाहरण केकड़ियाकला और कमोद पंचायत है जहां खुले तौर पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वन में सचिव जगदीश ठाकुर द्वारा धांधली की जा रही है। पंचायत दर्पण पोर्टल पर लगे बिलों के अनुसार केकड़ियाकला पंचायत सचिव जगदीश ठाकुर द्वारा सीएम कार्यक्रम में वाहन सेवा के बिलों का भुगतान किया गया है। जिस फर्म (व्यक्ति विशेष) को भुगतान हुआ उनका परिवहन सेवा जैसा कोई कार्य नही है।
अब इस स्थति में पंचायत द्वारा भुगतान करना वित्तीय अनियमित्ता की और इशारा कर रहा है। वही स्थानीय निवासी भी सचिव की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट है। जिसके चलते लंबे समय से केकड़िया कला के जनप्रतिनिधि और नेताओ के द्वारा लगातार सचिव बदलने की माग जनपद सीईओ से की जा रही है।अब मामला प्रकाश में आने के बाद वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कार्यवाही की जाती है या विषय को दबा दिया जाता है ये समय की गर्त में छुपा हैं।
यह भी पढ़े : IAS Transfer: चार IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारियां, सरकार ने जारी किए तबादला आदेश

यह भी पढ़े : Betul News: सड़क की दुर्दशा पर कांग्रेस का हल्ला बोल, गड्ढों में धंसा भाजपा का झंडा
Betul News: वेंडर ट्रांसपोर्टर नही फिर भी हुआ भुगतान
केकड़िया कला पंचायत द्वारा लोकेश मोरसे नामक व्यक्ति को सीएम कार्यक्रम में वाहन सेवा का भुगतान किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार लोकेश मोरसे का दामजीपुर,भीमपुर में परिवहन सेवा जैसे कोई कार्य नहीं है। लोकेश द्वारा पंचायत को परिवहन सेवा के बिल क्यों दिए गए यह जांच का विषय है। गौरतलब है की लोकेश जी का परिवहन सेवा सम्बन्धित कार्य नही होने पर भी पंचायत द्वारा भुगतान क्यों किया गया इसकी जांच होनी चाइए। वही लोकेश द्वारा बिलों में उल्लेखित वाहन नंबरों की भी जांच की जानी चाइए।
यह भी पढ़े : Today Betul News: बैतूल में अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, पुलिस की सतर्कता से टली संभावित घटना
Betul News: प्रभार वाली पंचायत में भी यही हाल
कमोद पंचायत प्रभारी सचिव जगदीश ठाकुर द्वारा वर्तमान में भी आगनवाड़ी रिपेयरिंग का कार्य पूर्ण नही किया गया है। जबकि राशि निकल ली गई है। वर्तमान में आगनवाड़ी लगाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर महिला बाल विकास विभाग भी चुपी साधे बैठा है।कार्य किए बिना राशि का आहरण करना वित्तीय अनियमिता की श्रेणी में आता है। परंतु फिर भी जनपद से जिले तक सब मोन धारण किए बैठे है।
यह भी पढ़े : Betul News: ग्राम पंचायत बोरगांव के निर्माण कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा
_______________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



